
हरदोई, 23 मार्च 2025:
उत्तर प्रदेश के हरदोई जनपद में शनिवार को आयोजित एक कार्यक्रम में गोपामऊ क्षेत्र के भाजपा विधायक श्याम प्रकाश ने मंच से खुलकर मन की बात कही। उन्होंने उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य को प्रदेश का मुख्यमंत्री बनाए जाने की मांग रख दी। उन्होंने कहा “बाबा (योगी आदित्यनाथ) दिल्ली चले जाएं और केशव जी यूपी संभालें।”
विधायक श्याम प्रकाश ने कहा, “मेरे मन में जो आता है, वह पूरा भी होता है। इसलिए एक दिन यह जरूर आएगा और इतिहास गवाह बनेगा।” उन्होंने केशव प्रसाद मौर्य को सिर्फ उत्तर प्रदेश का नहीं, बल्कि पूरे देश का नेता बताया, जो लाखों दिलों पर राज करते हैं।
डिप्टी सीएम बोले… श्याम प्रकाश बेबाक हैं, जो मन में आता, बोल देते हैं
जब विधायक अपनी बात कह रहे थे, तब मंच पर उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य भी मौजूद थे। स्थिति को संभालते हुए डिप्टी सीएम ने मुस्कुराते हुए कहा, “श्याम प्रकाश बेबाक हैं, जो मन में आता है, बोल देते हैं।”
श्याम प्रकाश ने सरकार द्वारा गोपामऊ क्षेत्र को मेडिकल कॉलेज और पॉलिटेक्निक संस्थान देने की सराहना करते हुए कहा कि केशव प्रसाद मौर्य जनप्रतिनिधियों और कार्यकर्ताओं की बात सुनते हैं। उन्होंने विश्वास जताया कि आने वाले समय में क्षेत्र की जनता और मौर्य समाज के वोटों से केशव मौर्य का परचम लहराएगा।
विधायक की इस टिप्पणी ने राजनीतिक गलियारों में हलचल मचा दी और इस बयान को लेकर चर्चाएं तेज हो गई हैं।