
अनमोल शर्मा
बागपत, 27 अप्रैल 2025:
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में सैलानियों पर हुए आतंकी हमले के विरोध में रविवार को यूपी के बागपत में अभूतपूर्व बंद देखने को मिला। व्यापारिक संगठनों सहित विभिन्न सामाजिक संस्थाओं द्वारा आहूत बंद को जनता का पूर्ण समर्थन मिला। समस्त व्यापारिक प्रतिष्ठान, क्लीनिक, मेडिकल स्टोर, होटल व रेस्टोरेंट पूरी तरह बंद रहे।
समाजसेवी संगठनों का समर्थन, सड़कों पर पसरा सन्नाटा
बंद के चलते बाजारों और सड़कों पर भी सन्नाटा छाया रहा। लॉकडाउन के बाद पहली बार जिले ने ऐसा व्यापक बंद देखा। बंद के दौरान आमजन से लेकर व्यापारी, अधिकारी, कर्मचारी, बच्चे, वृद्ध तक घरों में ही रहे।

नेहरू मूर्ति स्थल पर उद्योग व्यापार मंडल और पश्चिमी उत्तर प्रदेश संयुक्त उद्योग व्यापार मंडल से जुड़े सैकड़ों व्यापारी और पदाधिकारी एकत्र हुए। सभी ने पहलगाम घटना की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए सरकार से दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की।
इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) समेत अन्य संगठनों ने भी बंद का समर्थन किया। सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर पुलिस बल बाजारों, गलियों और ग्रामीण इलाकों में गश्त करता रहा, जिससे किसी भी अप्रिय घटना की आशंका को टाला जा सके। हालांकि, बंद के चलते आवश्यक सेवाओं के अभाव में कई जरूरतमंदों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ा।






