
बागपत,31 जनवरी 2025
बागपत के बड़ौत में जैन समुदाय के ‘लड्डू महोत्सव’ के दौरान वॉचटावर गिरने से बड़ा हादसा हो गया, जिसमें 7 लोगों की मौत हो गई और 50 से ज्यादा लोग घायल हुए। घटना के बाद डीएम अस्मिता लाल ने मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दिए, जिसके तहत छह सदस्यीय समिति ने जांच शुरू कर दी है। बड़ौत के मानस्तंभ परिसर को सील कर दिया गया है, और गंभीर रूप से घायलों को बेहतर इलाज के लिए दिल्ली व मेरठ भेजा गया है। समिति एक सप्ताह के भीतर अपनी रिपोर्ट सौंपेगी।
इस हादसे में मृतकों में से छह के परिवारों ने पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया और शवों का अंतिम संस्कार कर दिया। भाजपा नेता सुरेश जैन ऋतुराज ने मृतकों के परिवारों के लिए 1 करोड़ रुपये और घायलों के लिए 50 लाख रुपये मुआवजे की मांग की है। केंद्रीय मंत्री जयंत चौधरी ने मृतकों के परिजनों से मुलाकात कर संवेदना व्यक्त की और अस्पताल जाकर घायलों का हालचाल लिया। हादसे को लेकर विभिन्न संगठनों ने श्रद्धांजलि सभा और मौन जुलूस निकाले।






