
बहराइच, 11 फरवरी, 2025:
यूपी के बहराइच के कैसरगंज कोतवाली इलाके के बेहड़ गांव के निकट लखनऊ हाईवे पर मंगलवार सुबह एक भीषण सड़क दुर्घटना में एक परिवार के पांच सदस्यों की मौत हो गई, जबकि एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गईं। यह हादसा सुबह करीम बेहड़ गांव के पास हुआ, जहां तेज रफ्तार डंपर और कार के बीच जोरदार टक्कर हुई।
घटना का विवरण:
मटेरा चौराहा निवासी सेना जवान अबरार (28) अपने परिवार के साथ एक माह की बेटी हानिया के इलाज के लिए लखनऊ जा रहे थे। कार में उनके पिता गुलाम हजरत (65), माता फातिमा (60), पत्नी रुकैया (25), बेटी हानिया और रिश्तेदार चालक चांद (22) सवार थे।
कैसरगंज की ओर से आ रही अनियंत्रित डंपर ने कार को सामने से जोरदार टक्कर मारी, जिससे कार के परखच्चे उड़ गए और वह डंपर में चिपक गई। टक्कर इतनी तेज थी कि अबरार, गुलाम हजरत, फातिमा, हानिया और चांद की मौके पर ही मौत हो गई।
रुकैया को गंभीर हालत में स्थानीय अस्पताल ले जाया गया, जहां से उन्हें लखनऊ के उन्नत चिकित्सा केंद्र में रेफर किया गया।
पुलिस की कार्रवाई और जांच:
• घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से कार से शवों को निकाला और उन्हें पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा।
• डंपर चालक घटना के बाद फरार हो गया। पुलिस उसकी तलाश में जुटी है।
• यातायात जाम को हटाने के लिए जेसीबी की मदद से वाहनों को सड़क किनारे हटाया गया।