
बहराइच, 13 मई 2025:
यूपी के बहराइच स्थित सैयद सालार मसूद गाजी की दरगाह पर लगने वाले वार्षिक जेठ मेले पर प्रशासन द्वारा लगाए गए प्रतिबंध के बाद जिले में सुरक्षा व्यवस्था सख्त कर दी गई है।
पुलिस ने मेले में आने वाले जायरीनों को रोकने के लिए जगह-जगह बैरिकेडिंग की है। जिले की सीमाओं पर नाकेबंदी शुरू कर दी गई है। एसपी की ओर से संबंधित थाना को क्षेत्र के मुख्य मार्गों पर बैरियर लगाने के निर्देश जारी किए गए हैं।
शहर में सुरक्षा के लिहाज से पुलिस ने दरगाह की ओर जाने वाले प्रमुख मार्गों पर खास निगरानी रखनी शुरू कर दी है। एएसपी रामानंद कुशवाहा ने बताया कि जिले में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए हर संभव एहतियात बरती जा रही है। स्थानीय नागरिकों का कहना है कि जेठ मेले में अधिकतर जायरीन बाहर से आते हैं जबकि नगरवासी केवल दरगाह पर जियारत के लिए जाते हैं।
दरगाह प्रबंध समिति ने दाखिल की हाईकोर्ट में याचिका
मेले पर लगे प्रतिबंध को लेकर दरगाह प्रबंध समिति ने हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की थी, जिसकी सुनवाई 14 मई को होगी। उम्मीद है कि कोर्ट इस मामले में अंतिम निर्णय देगा जिससे यह तय होगा कि 15 मई को जेठ मेला आयोजित होगा या नहीं।






