Religious

बांके बिहारी कॉरिडोर को मंजूरी, कुंज गलियों की बदलेगी तस्वीर, पर्यटन को मिलेंगे पंख

मथुरा, 16 मई 2025:

यूपी के मथुरा स्थित बांके बिहारी मंदिर का कॉरिडोर बनाने के लिए सुप्रीम कोर्ट ने भूमि के अधिग्रहण की अनुमति दे दी है। कॉरिडोर में मंदिर के कोष का इस्तेमाल होगा। इस गलियारे के निर्माण से कुंज की गलियों की तस्वीर बदलेगी वहीं मथुरा के पर्यटन क्षेत्र को नए पंख मिलेंगे।

रोजाना लाखों लोगों को राहत देगा कॉरिडोर

मथुरा स्थित बांके बिहारी मंदिर करोड़ो लोगों की आस्था का केंद्र है। यहां भारी संख्या में विदेशी श्रद्धालु रोजाना आते हैं। इसी पवित्र मंदिर के आसपास कॉरिडोर बनाने के लिए सुप्रीम कोर्ट ने सभी बाधाएं दूर कर दी हैं। मंदिर के कोष से गलियारे के लिए भूमि खरीदी जाएगी। वहीं इसे विकसित करने का खर्च सरकार उठाएगी। गलियारा बनने से श्रद्धालुओं को पूजन दर्शन में होने वाली परेशानी से छुटकारा मिलेगा। अनुमान है कि कॉरिडोर बनने के बाद एक साथ दस हजार लोग दर्शन कर सकेंगे।

500 करोड़ आएगा खर्च, पांच एकड़ जमीन खरीदी जाएगी

इस कॉरिडोर का निर्माण 500 करोड़ रुपये से होगा। सुप्रीम कोर्ट ने मंदिर के कोष में जमा पैसे का इस्तेमाल जमीन खरीदने में करने की अनुमति भी दी है। सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि इस पैसे का इस्तेमाल मंदिर के आसपास की पांच एकड़ जमीन खरीदने के लिए कर लिया जाए लेकिन जमीन को भगवान के नाम पर ही रजिस्टर करवाया जाए।

अन्य संस्थाओं से भी मांगा गया सहयोग

सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में 2023 में इलाहाबाद हाई कोर्ट के उस फैसले को संशोधित किया है जिसमें हाई कोर्ट ने कहा था कि जमीन खरीदने के लिए होने वाला खर्च उत्तर प्रदेश सरकार को स्वयं वहन करना होगा। वहीं योगी सरकार ने कुछ कानूनी समस्याओं के चलते इस खरीद के लिए मंदिर के पैसे का इस्तेमाल करने को कहा था। सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में सुनवाई के दौरान इस बात पर भी जोर दिया कि सिर्फ बांके बिहारी मंदिर डेवलपमेंट बोर्ड के अलावा बाकी संस्थाएं भी इस विकास के लिए जोर लगाएं।

कॉरिडोर की खास बातें

– कॉरिडोर में बांके बिहारी मंदिर के साथ राधा गोपाल मंदिर, राधा बिहारी मंदिर और केशव जू मंदिर सहित गौड़िया मठ के होंगे दर्शन
– गलियारे के दोनों हिस्सों में भक्तों के लिए खुला स्थान रखा गया है।
– सामान घर और जूता घर के साथ प्रसाधन और पेयजल की व्यवस्था का भी प्रावधान है।
– चिकित्सा सेवा और शिशु देखभाल के लिए भी व्यवस्था
– भीड़ होने पर भक्तों के लिए विशाल प्रतीक्षालय
– कॉरिडोर के निचले हिस्से में करीब 800 वर्गमीटर क्षेत्र में पूजा सामग्री की दुकानें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button