Uttar Pradesh

बांके बिहारी कॉरिडोर: अध्यादेश का विरोध जारी, बेनतीजा रही सेवाधारियों संग अफसरों की बैठक

 

मयंक चावला

मथुरा, 1 जून 2025

यूपी के मथुरा जनपद स्थित वृंदावन में बांके बिहारी कॉरिडोर और अध्यादेश को लेकर सेवाधारी गोस्वामी विरोध कर रहे हैं। रविवार दोपहर एक बार फिर से डीएम,एसएसपी और विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष वृंदावन पहुंचे। यहां अधिकारियों ने मंदिर के गोस्वामियों के साथ बैठक की। बैठक में अधिकारियों ने अध्यादेश को पैरा वाइज समझाने की कोशिश की। लेकिन गोस्वामियों ने एक सुर में कहा कि उनको यह अध्यादेश (ऑर्डिनेंस) मंजूर ही नहीं है।

डीड पढ़कर सुनाई, अफसरों ने आश्वस्त किया सेवा-पूजा पद्धति में नहीं होगा बदलाव

बैठक में डीएम चंद्र प्रकाश सिंह ने आश्वस्त किया कि जो पूजा पद्धति है वह चलती रहेगी। बांके बिहारी मंदिर कॉरिडोर का सरकार जो अध्यादेश लाई है। उससे मंदिर की व्यवस्थाएं बेहतर होंगी। इसके अलावा इस अध्यादेश से किसी का अहित नहीं होगा। एसएसपी श्लोक कुमार ने कहा कि सभी का उद्देश्य है सबका भला हो किसी का नुकसान न हो। विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष श्याम बहादुर सिंह ने डीड पढ़कर सुनाई। उन्होंने कहा सेवा के लिए रोस्टर बनाया जाएगा। सेवा पद्धति उसी तरह से चलेगी जैसी चल रही है।

सेवाधारी बोले…न्यास व सरकार का हस्तक्षेप स्वीकार नहीं, केवल सुझाव दीजिए

मीटिंग में मंदिर के पुजारी रजत गोस्वामी ने न्यास के लिए बनाई गई डीड पर आपत्ति जताकर कहा कि इस डीड में अनएक्सपेक्टेड अधिकार दिए गए हैं। इस अध्यादेश को लाकर सरकार ने आर्टिकल 25,26 का हनन किया है। उन्होंने कहा कि हमको न्यास किसी कीमत पर स्वीकार नहीं है। विलास गोस्वामी ने कहा कि सेवायत मंदिर की व्यवस्था, पूजा और परंपरा में सरकारी हस्तक्षेप नहीं चाहते। उन्होंने कहा कि उनके निजी मंदिर में बाहर का व्यक्ति व्यवस्था क्यों देखेगा। हमको अल्प संख्यक बनाया जा रहा है। गोस्वामी मंदिर की व्यवस्था सुधारें इसके लिए आप सुझाव दीजिए। सरकार का धर्म है कि वह हमारी बात सुने।

बातचीत का दौर जारी रहेगा

करीब एक घंटे तक चली मीटिंग में कई बार अधिकारियों ने गोस्वामियों को समझाने का प्रयास किया। मीटिंग बेनतीजा रही और खत्म हो गई। डीएम चंद्र प्रकाश सिंह ने कहा बातचीत का दौर खत्म नहीं हुआ आपस में बातचीत चलती रहेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button