
लखनऊ, 17 जुलाई 2025 —
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से दिल दहला देने वाली एक खबर सामने आई है, जहां एक मां ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपनी ही 6 साल की मासूम बेटी की हत्या कर दी। इस सनसनीखेज वारदात की मुख्य आरोपी रोशनी उर्फ नाज पेशे से बार डांसर है और पिछले चार वर्षों से उदित जायसवाल नाम के युवक के साथ अवैध संबंधों में थी।
रोशनी ने बेटी की हत्या सिर्फ इसलिए कर दी ताकि अपने पति को झूठे केस में फंसा सके और प्रेमी संग हमेशा के लिए रह सके। रोशनी पहले भी अपने जेठ, सास और दो ननदों को फर्जी रेप केस में जेल भिजवा चुकी थी। अब वह अपने पति शाहरुख को भी जेल भेजने की साजिश में लगी थी।
हत्या की रात रोशनी ने कंट्रोल रूम में कॉल कर पुलिस को बताया कि उसके पति ने बेटी की हत्या कर दी है। लेकिन जब पुलिस पहुंची तो उन्हें शव से सड़न की बदबू और कीड़े नजर आए, जिससे स्पष्ट हुआ कि हत्या एक-दो दिन पहले हुई थी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी यही बात सामने आई।
पुलिस ने जब रोशनी और उसके प्रेमी उदित से सख्ती से पूछताछ की तो सारा सच सामने आ गया। उदित ने बताया कि शनिवार रात को मासूम बेटी ने उन्हें आपत्तिजनक स्थिति में देख लिया था, जिसके बाद वह सब कुछ पापा को बताने की बात कर रही थी। इसी डर से दोनों ने मिलकर बच्ची की गला दबाकर हत्या कर दी। शव को बेड बॉक्स में छिपाया गया और बाद में कमरे में ही शराब पार्टी भी की गई।
इस मामले में अब रोशनी और उदित दोनों जेल में हैं। वहीं, जिन पर पहले झूठे आरोप लगे थे— रोशनी के जेठ सलमान, सास परवीन और दोनों ननदों— की जमानत मंजूर हो चुकी है। पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है।
यह घटना रिश्तों, समाज और इंसानियत के नाम पर एक काली कहानी बन गई है, जिसने पूरे प्रदेश को झकझोर दिया है।