Barabanki City

बाराबंकी : सांस्कृतिक संध्या से देवा मेला का आगाज…देश भर से जुटे जायरीन

बाराबंकी : सांस्कृतिक संध्या से देवा मेला का आगाज...देश भर से जुटे जायरीन

संदीप वर्मा

बाराबंकी, 9 अक्टूबर 2025:

यूपी के बाराबंकी जिले में सूफी संत हाजी वारिस अली शाह की सरजमीं देवा शरीफ में मेला का भव्य आगाज हो गया। पहले दिन मंच पर सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने समा बांध दिया। इससे पूर्व शेख मुहम्मद हसन गेट पर डीएम शशांक त्रिपाठी की धर्मपत्नी शैलजा त्रिपाठी ने फीता काटकर देवा मेला का शुभारंभ किया।

“जो रब है वही राम है” का संदेश देने वाले इस मेले का आयोजन 17 अक्टूबर तक चलेगा। पहले दिन डीएम की पत्नी द्वारा शुभारम्भ करने के बाद उन्होंने सांस्कृतिक संध्या में दीप प्रज्ज्वलन किया। शुरुआत बहार सुगम संगीत प्रभाग के निर्देशक प्रभात नारायण दीक्षित और उनके ग्रुप की श्री गणेश वंदना से हुई। इसके बाद उनकी टीम ने स्वरचित कव्वाली “ये मेरे वारिस पिया ले लिया मेरा जिया” प्रस्तुत कर समां बांध दिया।

इसके बाद “शिवराजे म्यूजिकल बैंड” व शहर के विभिन्न विद्यालयों के विद्यार्थियों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। “पहलगाम अटैक” पर आधारित देशभक्ति नृत्य-नाटिका प्रस्तुत कर दर्शकों की तालियां बटोरीं। बच्चों ने “कोलकाता रेप केस” पर आधारित एक भावनात्मक नाट्य प्रस्तुति दी, जिसने दर्शकों की संवेदनाओं को झकझोर दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button