Barabanki City

बाराबंकी : सिलिंडर से गैस भरते समय भड़की आग… दो वैन जलीं, महिला समेत दो झुलसे

बाराबंकी, 27 अक्टूबर 2025:

कुर्सी थाना क्षेत्र में सोमवार सुबह एक बड़ा हादसा हो गया। एलपीजी सिलेंडर से वैन में गैस भरते समय अचानक आग भड़क उठी। आग इतनी तेजी से फैली कि पास में खड़ी दूसरी वैन भी चपेट में आकर खाक गई। हादसे में वैन चालक और एक महिला बुरी तरह झुलस गईं। दोनों को गंभीर अवस्था में लखनऊ रेफर किया गया है।

घटना कुर्सी थाना क्षेत्र के बनौका महमूदपुर गांव की है। जानकारी के अनुसार, अनवारी गांव निवासी पप्पू सुबह अपनी वैन लेकर महमूदपुर निवासी रमेश के घर पहुंचा था। वह वैन में सिलेंडर से गैस भर रहा था, तभी रिसाव के चलते अचानक सिलेंडर में आग लग गई। पलक झपकते ही लपटों ने वैन को घेर लिया।

चीख-पुकार सुनकर रमेश की पत्नी मंजू बाहर आईं और पप्पू को बचाने का प्रयास किया। इस दौरान वह भी गंभीर रूप से झुलस गईं। आग का दायरा बढ़ते-बढ़ते पास खड़ी दूसरी वैन तक पहुंच गया और वह भी जलने लगी। स्थानीय लोगों ने पानी और मिट्टी डालकर काफी प्रयासों के बाद आग पर काबू पाया। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। ग्रामीणों के अनुसार, क्षेत्र में इस तरह सिलेंडर से गैस भरने का कार्य अक्सर किया जाता है, जो बड़ा खतरा बन चुका है। लोग प्रशासन से इस पर सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button