Uttar Pradesh

मजदूरी मांगने पर बांधकर पीटा, मुंह में पेशाब करने का आरोप…युवक ने दी जान, दो गिरफ्तार

बाराबंकी,16 मार्च 2025:

यूपी के बाराबंकी जिले में मजदूरी मांगने पर दी गई यातना से आहत होकर एक युवक में फांसी लगाकर जान दे दी। परिजनों ने आरोपियों पर युवक के मुंह मे पेशाब करने का आरोप भी लगाया है। थाना टिकैतनगर पुलिस ने केस दर्ज कर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

होली से पहले मांग रहा था बकाया साढ़े तीन हजार मजदूरी

जिले के थाना टिकैतनगर थाना क्षेत्र के ग्राम गोबरहा मजरे करौनी निवासी राकेश मिश्रा का बेटा योगेंद्र मजदूरी का काम करता था। इसी सिलसिले में वो गांव के ही रामू के साथ सुल्तानपुर काम करने गया था। होली से पहले सभी लोग गांव वापस आ गए। योगेंद्र ने रामू से मजदूरी के बकाया साढ़े तीन हजार रुपये गत 12 मार्च को मांगे। पिता राकेश के मुताबिक मजदूरी मांगने पर रामू,मनीष व सोनू और उसके साथियों ने बेटे को बांधकर मारा पीटा।

आरोपियों द्वारा कई बार की गई पिटाई, घर के पीछे लगे पेड़ से लगाई फांसी

किसी तरह वो वहां से भागकर घर आ गया। यहां भी ये लोग पीछा करते आये और लाठी डंडों से जमकर पीटा। घर वालों के सामने अपमानित हुए योगेंद्र को होली के दिन 14 मार्च को एक बार फिर पीटा गया। इसी से अपमानित हुए योगेंद्र ने दूसरे दिन सुबह घर के पीछे खेत मे लगे पेड़ से फांसी लगाकर जान दे दी। इस प्रकरण में योगेंद्र की मां ने रामू द्वारा योगेंद्र के मुंह मे पेशाब करने का आरोप लगाया है। फिलहाल पुलिस ने आत्महत्या को उकसाने का केस दर्ज कर दो लोगों को गिरफ्तार किया। एएसपी डॉ अखिलेश नरायन सिंह ने बताया कि पेशाब करने का जिक्र तहरीर में नहीं किया गया था लेकिन इस आरोप को भी जांच के दायरे में शामिल किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button