लखनऊ, 7 फरवरी 2025:
यूपी के बरेली जिले के किला थाना क्षेत्र के बाकरगंज इलाके की तंग गली में चल रहे एक कारखाने में शुक्रवार की सुबह भीषण विस्फोट हुआ। इस विस्फोट में तीन लोगों की जानें चलीं गईं। इस कारखाने में पतंग का मांझा बनाने का काम होता था।
तेज धमाके से दहल गया बाकरगंज इलाका
शुक्रवार की सुबह बाकरगंज इलाका तेज धमाके से दहल गया। यहां एक तंग गली में मांझा तैयार करने का कारखाना चल रहा था। विस्फोट होने के बाद पुलिस व दमकल विभाग के लोग पहुंचे। पता चला कि यहां रहने वाले अतीक रजा के मकान के पीछे वाले हिस्से में मांझा बनाने का काम होता था। घटना के समय कारखाने में मौजूद अतीक व कारीगर सरताज और फैजान की मौत हो गई। विस्फोट से इनके चीथड़े उड़ गए।
गंधक व पोटाश का घोल बनाते समय धमाके की आशंका
पुलिस को यहां सिलेंडर में धमाके की सूचना दी गई थी लेकिन मौके पर जाने के बाद ऐसा कुछ नहीं मिला। बताया गया कि यहां गंधक और पोटाश का एक घोल तैयार कर मांझे पर चढ़ाया जाता था। इस घोल को तैयार करते समय ही किसी प्रकार की लापरवाही से विस्फोट हो गया। धमाके की आवाज कई किलोमीटर दूर तक सुनी गई। घटना के बाद यहां भारी भीड़ लगी रही।