दिल्ली की महिला ने नोएडा के मॉल से कूदकर दी जान, शादी के बाद मानसिक तनाव से गुजर रही थी

ankit vishwakarma
ankit vishwakarma

नोएडा, 7 नबंवर 2024  

आज के इस दौर में लोगों के आपसी घरेलू विवाद इस कदर होते जा रहै है कि लोग अपनी जिंदगी को विवादों के कारण से दांव पे लगा दे रहै है। ऐसा ही एक मामला उत्तर प्रदेश के नोएडा के सेक्टर-38 ए स्थित ग्रेट इंडिया पैलेस (जीआईपी) मॉल से आया है। यहां पर एक लड़की अचानक मॉल की चौथी मंजिल पर आत्महत्या करने के लिए जा पहुंची। बता दे कि मॉल की चौथी मंजिल से कूदने वाली 36 वर्षीय महिला दिल्ली की रहने वाली बताई जा रही है। महिला का पति से विवाद चल रहा था।

जानकारी के मुताबिक, थाना सेक्टर-39 क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली जीआईपी मॉल में बीती देर रात एक महिला ने संदिग्ध परिस्थितियों में अपनी जान दे दी। दिल्ली की रहने वाली 36 वर्षीय आकांक्षा सूद ने मॉल की चौथी मंजिल से कूदकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। महिला के पास से कोई सुसाइड नोट भी नहीं मिला है। महिला अकेली ही जीआईपी मॉल घूमने आई थी। महिला घूमते-घूमते चौथी मंजिल पर पहुंची। वहां एग्जिट गेट के पास बनी सीढ़ियों के पास गई और वहां से कूद गई। पुलिस पूछताछ में मृतका के भाई-भाभी ने बताया कि आकांक्षा करावल नगर, दिल्ली की रहने वाली थी और उनका नोएडा से कोई विशेष संबंध नहीं था। आकांक्षा नोएडा क्यों और कैसे पहुंची, इस बारे में उन्हें कोई जानकारी नहीं है। परिजनों की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, मृतका की शादी के मात्र 15 दिन बाद ही पति से विवाद हो गया था, जिसके चलते वर्तमान में तलाक का मामला अदालत में विचाराधीन था। इस वैवाहिक विवाद के कारण वह गंभीर मानसिक तनाव से गुजर रही थी, जिसके चलते उन्होंने यह कदम उठाया।
डीसीपी नोएडा रामबदन सिंह ने बताया कि बुधवार-गुरुवार रात के दरम्यान थाना सेक्टर-39 क्षेत्र के अंतर्गत जीआईपी मॉल की चौथी मंजिल से दिल्ली के करावल नगर की रहने वाली आकांक्षा सूद ने आत्महत्या कर ली। सूचना मिलने के बाद तत्काल स्थानीय पुलिस की ओर से मौके पर पहुंचकर जांच की गई। जांच में पाया गया कि महिला ने फायर एग्जिट गेट की सीढ़ियों से कूदकर आत्महत्या की है।

मृतका के परिजनों को सूचना देने पर मौके पर पहुंचे मृतका के भाई-भाभी की ओर से बताया गया कि हम लोग दिल्ली के रहने वाले है। मृतका की शादी वहीं पर हुई थी। नोएडा से कोई संबंध नहीं है। शादी के 15 दिन पश्चात महिला का अपने पति से विवाद हो गया था, जिसका तलाक का केस चल रहा था। इस कारण वो मानसिक तनाव में रहती थी।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *