
लखनऊ, 21 जून 2025:
यूपी की राजधानी स्थित प्रतिष्ठित बीबीडी यूनिवर्सिटी में छात्रों को फर्जीवाड़ा कर ठगने वाले वहां तैनात सहायक अकाउंटेंट अनुपम शुक्ला को गिरफ्तार किया गया। ये छात्रों को फर्जी रसीद थमाकर फीस अपनी जेब मे रख लेता था। फीस बकाए की नोटिस आने पर हुई जांच में गोरखधंधा खुला। पुलिस में केस दर्ज कर अकाउंटेंट को जेल रवाना कर दिया है।
लखनऊ में अयोध्या हाईवे पर स्थित बीबीडी यूनिवर्सिटी में कई छात्रों की फीस हड़पने का मामला तब उजागर हुआ जब बस्ती कटरा निवासी छात्र अमन सिंह ने 21 मई को अपने समेस्टर की फीस 60 हजार रुपए जमा की। यूनिवर्सिटी के सहायक अकाउंटेंट बीबीडी भारतीपुरम निवासी अनुपम शुक्ल ने फीस जमा कर छात्र को रसीद दे दी। इसके कुछ दिन बाद अमन को फीस बकाया होने की सूचना देते हुए नोटिस दी गई। छात्र ने ये बात अपने परिवार को बताई।
पुलिस ने शिकायत मिलने के बाद गोपनीय तरीके से जांच शुरू कर दी। इस खोजबीन में इस बात की पुष्टि हुई कि अमन अकेला छात्र नहीं है ऐसे कई छात्र हैं जो फीस जमा करने के बाद भी बकाया की नोटिस पा चुके हैं। इसके बाद सहायक अकाउंटेंट अनुपम शुक्ला द्वारा छात्रों को दी गईं रसीदों को यूनिवर्सिटी प्रशासन ने देखा तो वो फर्जी मिलीं। मजबूत साक्ष्य मिलने के बाद पुलिस ने उसे धर दबोचा। पुलिस आरोपी अनुपम शुक्ला से पूछताछ कर इस फर्जीवाड़े में और कौन कौन शामिल है, फर्जी रसीदें कहां छपवाईं जा रहीं थीं आदि जानकारी जुटा कर आगे कार्रवाई करेगी। फिलहाल उसे धोखाधड़ी के केस में जेल भेज दिया गया है।






