National

भोपाल की बच्ची के सिर पर था अजीब हाथ, दो साल बाद सामने आया चौंकाने वाला सच

भोपाल, 10 अप्रैल 2025:

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में स्थित एम्स अस्पताल से एक बेहद चौंकाने वाला मामला सामने आया है। अशोक नगर जिले की तीन साल की एक बच्ची के सिर पर जन्म से ही मांसल उभार के साथ एक अजीब हाथ था, और उसके शरीर पर कुछ इंसानी अंग चिपके हुए थे। इन अंगों का विकास धीरे-धीरे बढ़ने लगा, जिससे परिजन घबरा गए और इलाज के लिए एम्स पहुंचे।

दरअसल, डॉक्टरों के अनुसार यह एक परजीवी जुड़वां (Parasitic Twin) का मामला था। यह एक दुर्लभ चिकित्सा स्थिति है, जिसमें जुड़वां भ्रूणों में से एक का विकास रुक जाता है और वह अधूरा भ्रूण पूरी तरह विकसित भ्रूण से चिपका रह जाता है। बच्ची की खोपड़ी और रीढ़ की हड्डी से एक अल्पविकसित भ्रूण जुड़ा हुआ था, जिसमें हाथ, श्रोणि हड्डियां और अन्य अंग थे।

करीब सात घंटे चली इस जटिल सर्जरी को न्यूरोसर्जन डॉ. सुमित राज ने 3 अप्रैल 2025 को सफलतापूर्वक अंजाम दिया। इस ऑपरेशन में डॉ. जितेन्द्र शाक्य और डॉ. अभिषेक ने उनकी सहायता की। सर्जरी में इन्ट्रा-ऑप न्यूरोमॉनिटरिंग की गई, ताकि बच्ची के नर्वस सिस्टम की कार्यशीलता पर नजर रखी जा सके।

सर्जरी से पहले बच्ची का MRI और CT स्कैन किया गया, जिसमें खुलासा हुआ कि जुड़ा हुआ भ्रूण बच्ची के ब्रेन स्टेम से चिपका हुआ था। विभिन्न विभागों की डॉक्टरों की टीम—रेडियोलॉजी, पीडियाट्रिक सर्जरी और प्लास्टिक सर्जरी—ने मिलकर इस ऑपरेशन की योजना बनाई।

एम्स भोपाल के कार्यकारी निदेशक प्रो. डॉ. अजय सिंह ने डॉक्टरों की इस सफलता की सराहना की और कहा कि एम्स भोपाल मध्य भारत में विश्वस्तरीय स्वास्थ्य सेवाएं देने के लिए प्रतिबद्ध है। बच्ची अब स्वस्थ है और सामान्य जीवन जीने की ओर अग्रसर है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button