Uttar Pradesh

भाजपा पश्चिमी क्षेत्र की बैठक में पहुंचे भूपेंद्र चौधरी, कहा…केजरीवाल के रास्ते पर चल रही कांग्रेस

अनमोल शर्मा

मेरठ, 6 सितंबर 2025 :

यूपी के मेरठ जिले में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने शनिवार को शिक्षक एवं स्नातक विधान परिषद चुनाव 2026 को लेकर क्षेत्रीय बैठक में हिस्सा लिया। इस दौरान बैठक में चुनाव को लेकर नई वोटर लिस्ट बनवाने और सेवा पखवाड़ा मनाने पर चर्चा की गई। इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष ने कांग्रेस पर तीखा हमला बोला।

बैठक के बाद प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने मीडिया से मुखातिब होकर सवालों के जवाब दिए। उन्होंने कहा कि पंचायत और शिक्षक स्नातक चुनाव से पूर्व हम संगठन को तैयार कर रहे हैं। इसी के लिए ये बैठक बुलाकर चर्चा की गई है बाकी परिणाम तो जनता देती है। एक सवाल के जवाब में कहा कि 2014 के बाद सभी घटक दलों को साथ लेकर एनडीए चल रहा है। अखिलेश यादव के चुनाव का ट्रैक रिकार्ड देखिए तो पता चलता है कि हमेशा उनके दल बदलते रहे। हमारे देश मे लोकतंत्र की जड़े बहुत गहरी हैं। ऐसा नहीं है हमने कई राज्यों में चुनाव हारे है। ये लोग जब हारते हैं तो सवाल उठाते हैं। जब जीतते हैं तो शांत रहते हैं। वोट चोरी सिर्फ झूठी बयानबाजी तक सीमित हैं। कोई लिखित साक्ष्य नहीं दे पाए हैं।

भूपेंद्र चौधरी ने कहा कि कांग्रेस समाज में नकारात्मक एजेंडा चलाती है। कांग्रेस पार्टी के ही लोग इसे और आगे बढ़ा रहे हैं। विपक्ष के लोग संवैधानिक संस्थाओं इलेक्शन कमीशन के बारे में जिस तरह से अनावश्यक और अनर्गल बयान बाजी कर रहे हैं। यह केजरीवाल पैटर्न है। ऐसे लोगों को यूपी और देश की जनता माफ नहीं करेगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा के प्रति लोगों का विश्वास बढ़ा है और विपक्ष के लोग अपनी पराजय सुनिश्चित मानकर नकारात्मक प्रचार कर रहे हैं। भाजपा अपनी सरकारों का लेखा- जोखा लेकर बिहार जाएगी और आने वाले समय में भी एनडीए की ही सरकार बनेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button