बलिया महोत्सव में मनोज तिवारी ने अपनी प्रस्तुति से बांधा समां

thehohalla
thehohalla

बलिया, 3 नवंबर 2024:


पूर्वी उत्तर प्रदेश में बलिया के पुलिस लाइन परेड ग्राउंड में आयोजित पांच दिवसीय बलिया महोत्सव का भव्य समापन शनिवार को हुआ।
बलिया स्थापना दिवस के उपलक्ष्य पर 28 अक्टूबर से पांच दिनों तक चले इस महोत्सव में देश भर आए कलाकारों ने दर्जनों कार्यक्रम प्रस्तुत किए। अंतिम दिन कार्यक्रम में पहुंचे दिल्ली के सांसद व लोकप्रिय भोजपुरी फिल्म अभिनेता मनोज तिवारी ने अपनी प्रस्तुति से समां बांध दिया। ‘बलिया में लागे जहाँ दादरी के मेला ए बलमुवा हमरे’ से शुरुआत की और उसके बाद ‘इंटरनेशनल लिट्टी चोखा’ गाया तो सब झूम उठे। पंचायत सीरिज का महीनों तक ट्रेंड कर चुका गीत ‘एकरे त रहल ह जरूरत’ पर जनता बेकाबू हो उठी। मनोज तिवारी ने ‘बढ़ई बढ़ई खूँटा चीरऽ’ गाकर सबकी बचपन में सुनी गई याद को ताजा कर दिया। इसके बाद तमाम भोजपुरी एल्बम और भोजपुरी फ़िल्मों के गानों को सुनाकर सबका खूब मनोरंजन किया।
इस बीच स्थानीय लोक कलाकार सन्नी पांडेय ने भी अपने गीत प्रस्तुत किए।

Balliya mahotsav

कार्यक्रम में अंतिम दिन मौजूद रहे प्रदेश सरकार के परिवहन मंत्री व नगर विधायक दयाशंकर सिंह व विशिष्ट अतिथि राज्यसभा सांसद नीरज शेखर ने विभिन्न सरकारी योजनाओं के लाभार्थियों को पत्र सौंपा व उन्हें सम्मानित किया। इस बीच जनपद के दर्जनों विभूति जो अपने क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य किए हैं उन्हें मंत्री दयाशंकर सिंह ने अंगवस्त्रम व मोमेंटो देकर सम्मानित किया। इसमें लब्धप्रतिष्ठ साहित्यकार जनार्दन राय, वरिष्ठ पत्रकार प्रमोद उपाध्याय, रंगमंच के आशीष त्रिवेदी, दिनेश सिंह, कप्तान उपाध्याय आदि को जनपद रत्न के तौर पर सम्मानित किया गया। मंत्री दयाशंकर सिंह ने आयोजन को सफल बनाने में लगे पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों को साधुवाद देते हुए कहा कि बलिया महोत्सव को अगले वर्ष से और भी भव्य तरीके से कराया जाएगा।
अगले वर्ष से आयोजन को सात दिवसीय कराया जाएगा। इस दौरान मंत्री ने मैराथन व आयोजन समिति के लोगों के प्रशासनिक अधिकारियों को भी मोमेंटो देकर सम्मानित किया।
इससे पहले महोत्सव के चौथे दिन भी विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। लोक कलाकार गोपाल राय ने विभिन्न गीतों की प्रस्तुति दी। इस कश्मीरी कलाकारों ने नृत्य प्रस्तुत किया। साथ ही राजस्थान व पंजाब से आए कलाकारों ने अपनी प्रस्तुति दी। कार्यक्रम में पूर्व मंत्री राजधारी सिंह, एसपी विक्रांत वीर, सीडीओ ओजस्वी राज, भाजपा जिलाध्यक्ष संजय यादव, नपा चेयरमैन संत कुमार गुप्ता मिठाई लाल, छट्ठू राम आदि मौजूद रहे।

लखनऊ से नृत्यांजलि फाउंडेशन के कलाकारों ने महोत्सव में गजब की प्रस्तुति दी। कलाकारों ने प्रभु श्री राम जन्म से लेकर सीता स्वयंवर तक की मनमोहक प्रस्तुति दी। कलाकारों की मनमोहक प्रस्तुति देखकर लोग भक्ति रस में सराबोर हो गए।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *