वाराणसी, 27 अक्टूबर 2024:
काशी के सपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय में पहली बार प्रथमा से लेकर आचार्य तक के विद्यार्थियों को एक साथ छात्रवृत्ति दी गई।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज रविवार को विश्वविद्यालय के दीक्षांत मंडप में संस्कृत छात्रवृत्ति योजना का शुभारंभ किया।
इस दौरान मुख्यमंत्री योगी के बटन दबाते ही संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय सहित संबद्ध महाविद्यालय व संस्कृत विद्यालय के प्रदेश के 69,512 छात्रों के खाते में रकम पहुंच गई। ज्ञातव्य है कि सरकार ने 50 फीसदी से अधिक अंक पाने वाले सभी छात्रों को छात्रवृत्ति देने का निर्णय किया है।
मुख्यमंत्री आज पूर्वान्ह यहां आये थे। सम्पूर्णानंद विवि कैम्पस में 11 बजे भव्य समारोह में भाग लेने के बाद उन्होंने काशी के कोतवाल कहे जाने वाले कालभैरव और काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन किये। दोपहर दो बजे मुख्यमंत्री विशेष विमान से लखनऊ लौट गए।

विश्वविद्यालय प्रशासन ने बताया कि अभी तक छात्रवृत्ति के लिए एक लाख 21 हजार 977 छात्र पंजीकृत हुए हैं और 69,512 ने आवेदन किया है। पहली बार प्रथमा स्तर (कक्षा-6 से 8 तक) से छात्रवृत्ति का प्रावधान किया गया है।
छात्रों के अभिभावकों की आय सीमा के प्रतिबंध को हटा दिया गया है। प्रथमा से आचार्य तक अध्ययनरत समस्त छात्र-छात्राओं को संशोधित छात्रवृत्ति योजना का लाभ मिलेगा।

वित्तीय वर्ष 2024-25 में संशोधित संस्कृत छात्रवृत्ति योजना को पूर्व की भांति ऑफलाइन संचालित किया जाएगा। वित्तीय वर्ष 2025-26 से ऑनलाइन व्यवस्था लागू की जाएगी।
भुगतान वर्ष में दो बार किया जाएगा। प्रथम किस्त का भुगतान दशहरा के पूर्व और द्वितीय किस्त होली के पहले मिलेगी। वर्तमान वित्तीय वर्ष में छात्रवृत्ति के लिए 10 करोड़ की धनराशि स्वीकृत की गई। प्रथम किस्त की धनराशि 5.86 करोड़ जिलों को भेज दी गई है।