जोधपुर, 26 दिसंबर, 2024
मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बाबा साहब के अपमान को लेकर पूर्व प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू पर आरोप लगाए है उन्होंने कहा कि “मंत्रिमंडल से निकलने पर नेहरू जी ने उन्हें बाध्य किया चुनाव दो-दो बार हराने का षड्यंत्र भी कांग्रेस ने किया।” शिवराज सिंह ने कांग्रेस पर बाबा साहब अंबेडकर के अपमान को लेकर कई तरह के आरोप लगाते हुए घेरा।
स्वामित्व योजना से मिल रहा है आमजन को उनका हक
केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान आज अपने दो दिवसीय दौरे पर जोधपुर पहुंचे यहां पर एयरपोर्ट पहुंचने पर भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा उनका स्वागत किया गया इस अवसर पर मीडिया से मुखातिब होते हुए केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को हृदयपूर्वक धन्यवाद देते हुए कहा कि वे जनता की बुनियादी समस्याओं को समझते हैं गांव में लोगों के पास अपनी संपत्ति तो होती थी लेकिन उनके पास उनके स्वामित्व नहीं हुआ करता था इस कारण संपत्ति का बहु उपयोग नहीं किया जा सकता था इस कारण संपत्ति विवाद भी अधिक हुआ करता था प्रधानमंत्री जी ने इस समस्या को समझा और स्वामित्व योजना बनाई इस योजना के माध्यम से ड्रोन द्वारा सर्वे कर और टेक्नोलॉजी का उपयोग करते हुए कागज बनाकर जिनके पास यह संपत्ति है उन्हें स्वामित्व दिया जा रहा है कई राज्यों में यह कार्य तेजी से हुआ है और राजस्थान सरकार भी इसको लेकर अच्छा कार्य कर रही है यह जनता के लिए बहुत बड़ी राहत होगी उनका हक उनको मिल पाएगा।
केंद्र की किसान योजनाओं से मिल रहा किसानों को फायदा
उन्होंने आगे कहा की खेती को लाभकारी और किसान कल्याण के लिए प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में छह सूत्र रणनीति को तैयार किया गया है जिसमें उत्पादन बढ़ाना, उत्पादन की लागत को कम करना, उत्पादन के सही दाम देना, कृषि क्षेत्र में विविधीकरण, पारंपरिक खेती से हटकर फूलों और फलों की औषधीय खेती को बढ़ावा देना और नुकसान होने पर भरपाई करना जैसे रणनीतियों को पूरा करने के लिए राज्य सरकार के सहयोग से भारत सरकार कई योजनाओं को संचालित कर रही है उत्पादन बढ़ाने के लिए प्रधानमंत्री जी ने 109 नई किस्में रिलीज की है इसके साथ ही नदी जोड़ो योजना के माध्यम से राजस्थान और मध्य प्रदेश को लाभ देने के उद्देश्य से समझौता किया गया है ।
कांग्रेस ने किया भ्रम फैलाने का कार्य
उत्पादन का सही दाम देने के लिए शुरू की गई एम एस पी का कांग्रेस के समय से तुलना करें तो आज यह दोगुनी है और नुकसान की भरपाई के लिए फसल बीमा योजना शुरू की गई है। साथ ही उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने कभी किसानों के कल्याण के लिए कार्य नहीं किया कांग्रेस सिर्फ भ्रम फैलाने और वातावरण बिगड़ना का कार्य करती है।
नेहरू जी ने बाबा साहब को मंत्री मंडल से निकालने पर किया बाध्य
कांग्रेस द्वारा बाबा साहब को लेकर भाजपा पर लगाए आरोप पर पर पलट वार करते हुए उन्होंने कहा हाल ही में कांग्रेस ने एक भ्रम फैलाने का कार्य किया बाबा साहब अंबेडकर का भारतीय जनता पार्टी ने हमेशा सम्मान किया है वे हमारे दिलों में बसते हैं देश के लिए जो बाबा साहब ने किया उसके लिए हम उन्हें शत-शत प्रणाम करते हैं बाबा साहब को अपमानित करने का कोई भी अवसर कांग्रेस ने नहीं छोड़ा है मंत्रिमंडल से निकलने पर नेहरू जी ने उन्हें बाध्य किया चुनाव दो-दो बार हराने का षड्यंत्र भी कांग्रेस ने किया कभी उनके नाम पर स्मारक नहीं बनाए गए भारत रत्न भी कांग्रेस ने उन्हें नहीं दिया बाबा साहब अंबेडकर का सही सम्मान कांग्रेस की सरकारों ने कभी नहीं किया गैर कांग्रेसी सरकार खासकर भारतीय जनता पार्टी ने तो सदैव उनके सम्मान किया है लेकिन अब वह भ्रम फैलाने की कोशिश कर रहे हैं तो कांग्रेस झूठ बोलती है गलत बातें फैलती है आज देश समझ रहा है कांग्रेस क्या है