लखनऊ, 14 नवंबर 2025:
बिहार विधानसभा चुनाव में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) को रुझानों में हासिल हुई बड़ी जीत पर भाजपा के खेमे में जश्न का माहौल है। सबसे अधिक सीटें मिलने पर उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी का हर नेता कार्यकर्ता खुश दिखा। यूं तो प्रदेश के हर जिले में भाजपा कार्यकर्ता बिहार की जीत का जश्न मना रहे हैं लेकिन राजधानी लखनऊ स्थित भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्यालय में वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी में दोगुना उत्साह दिखा।
यहां कार्यकर्ताओं ने ढोल नगाड़ों की थाप पर जमकर नृत्य किया और आतिशबाजी की। मुस्लिम कार्यकर्ताओं को भाजपाइयों ने अपने कंधे पर उठा लिया। जश्न के दौरान भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री संगठन धर्मपाल सिंह, प्रदेश मीडिया प्रभारी मनीष दीक्षित, प्रदेश प्रवक्ता समीर सिंह, वरिष्ठ नेता नीरज सिंह, प्रदेश महामंत्री गोविंद नारायण शुक्ला आदि मौजूद रहे। उत्सव की खास बात ये थी कि भारी संख्या में महिलाएं भी पहुंचीं। इस दौरान विपक्षी दलों पर तंज कसते हुए भाजपाइयों ने कहा कि अखिलेश यादव अभी भी एसआईआर को अपनी हार के लिए जिम्मेदार मान रहे हैं. वह अभी भी मुगालते में है, उनको विचार करने की जरूरत है।
वहीं विधानसभा गेट नंबर-6 के सामने जनता दल यूनाइटेड के प्रदेश कार्यालय पर कार्यकर्ताओं ने जश्न मनाया। ढोल-नगाड़ों और पटाखों की आवाज के बीच पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाई और गुलाल उड़ाकर जीत की खुशी साझा की।






