
पटना, 23 दिसंबर, 2024
बाबा साहेब भीम राव अंबेडकर को लेकर देश में चल रही राजनीति और राजनीतिक बयानबाजी के बीच केंद्र और बिहार सरकार में सहयोगी हम पार्टी ने बडी मांग की है। पार्टी की मांग है कि स्टेच्यू ऑफ लिबर्टी की तर्ज पर बाबा साहेब भीम राव अंबेडकर की प्रतिमा स्थापित की जाए। हम पार्टी ने यह मांग नयी दिल्ली में अपने एक दिवसीय राष्ट्रीय कार्यकारिणी में की। कार्यकारिणी का आयोजन एक दिन के लिए किया गया था।
नयी दिल्ली के कांस्टिट्यूशन क्लब में आयोजित एक दिवसीय राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में नौ प्रस्ताव पारित हुए। इस बारे में जानकारी देते हुए पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता श्याम शरण ने बताया कि राष्ट्रीय कार्यकारिणी में नौ प्रस्तावों पर पार्टी नेताओं और कार्यकारिणी की मुहर लगी। इनमें दीक्षा भूमि नागपुर में बाबा साहब भीम राव अंबेडकर की विशाल प्रतिमा लगाने, दिल्ली की सड़कों का नाम बदलने और उसे आजादी के शहीदों और बड़े महापुरुषों के नाम पर रखने, देश के मध्यम वर्ग के लिए सस्ती स्वास्थ्य पॉलिसी को लाए जाने, बिहार में सभी प्रकार के पेंशन को कम से कम दो हजार रूपये किए जाने, बिहार में घरेलु उपयोग के लिए 200 यूनिट और पांच एकड़ तक के किसानों को सिंचाई के लिए बिजली पूर्णतः मुफ्त करने, जीविका दीदी, ममता दीदी, आशा दीदी, रसोइया सहित ऐसे सभी लोगों की नौकरी को पूर्णत: सरकारी करने, बेरोजगारी नियोजन भत्ता की राशि को पांच हजार रूपये करने तथा बिहार में माता सबरी सम्मान योजना लाकर सभी वर्ग की बेटियों को लाभ दिए जाने पर भी मुहर लगी।
श्याम शरण ने कहा कि पार्टी की तरफ से जिन प्रस्तावों पर मुहर लगी है, वह सब आम लोगों से सीधा सरोकार रखता है। मीटिंग में केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी, बिहार सरकार के मंत्री डॉक्टर संतोष कुमार सुमन, सभी विधायक के साथ अन्य नेता भी उपस्थित थे।






