BiharCrime

बिहार : बच्चों के सामने पति ने पत्नी को बांस की डंडियों से पीट-पीटकर हत्या की, आरोपी पति फरार

मुजफ्फरपुर, 12 अप्रैल 2025

बिहार के मुजफ्फरपुर के मोतीपुर थाना क्षेत्र के झिंगा गांव में एक व्यक्ति द्वारा अपनी पत्नी की हत्या करने का मामला सामने आया है। आरोपी कलीमुल्लाह आलम ने अपनी 35 वर्षीय पत्नी मेहरुन्निसा  को बांस के डंडे से तब तक पीटा जब तक उसकी मौत नहीं हो गई। यह खौफनाक घटना दंपति के दो बच्चों के सामने हुई।

इस हृदय विदारक घटना के बारे में बात करते हुए मृतका की मां ने कहा कि उसका दामाद अक्सर पीड़िता के साथ मारपीट करता था और उसका एकमात्र दोष यह था कि उसने अपने परिवार का भरण-पोषण करने और अपने बच्चों के उज्ज्वल भविष्य को सुनिश्चित करने के लिए उससे पैसे कमाने के लिए कहा था। 

आरोपी दरअसल पीड़िता का देवर था और पीड़िता के पति की दस साल पहले मौत हो जाने के बाद दोनों ने एक दूसरे से शादी कर ली थी। वारदात को अंजाम देने के बाद से आरोपी फरार है और पुलिस उसकी तलाश कर रही है। मामले की जांच शुरू हो गई है और पीड़िता के शव को भी पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया गया है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button