
जहानाबाद, 17 फरवरी 2025
जहानाबाद बिहार में शराबबंदी कानून लागू है, लेकिन इसके बावजूद राज्य में शराब और शबाब का अवैध धंधा बदस्तूर जारी है। ताजा मामला जहानाबाद से सामने आया है, जहां एक बर्थडे पार्टी में डांस के लिए बुलाई गई दो नर्तकियों के साथ तीन युवकों को गिरफ्तार किया गया।घटना शनिवार देर रात की है। जहानाबाद के अस्पताल मोड़ के पास एक बर्थडे पार्टी में दो नर्तकियों को डांस के लिए बुलाया गया था। देर रात लग्जरी कार में हंगामा होते देख पुलिस मौके पर पहुंची, तो युवक कार लेकर भागने लगे। लेकिन पुलिस ने पीछा कर थाने के पास उन्हें पकड़ लिया।
पुलिस को गिरफ्तार युवकों की कार से शराब की एक खाली बोतल और बीयर की बोतल मिली। जांच में पता चला कि डांस के बाद तीनों युवक नर्तकियों को जबरन दूसरी जगह ले जा रहे थे।
रात करीब 2 बजे अस्पताल मोड़ के पास कार में हंगामा होते देख स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची तो युवक गाड़ी लेकर भागने लगे, लेकिन थाने के पास उन्हें पकड़ लिया गया।
दोनों नर्तकियों ने बताया कि वे बर्थडे पार्टी में डांस करने अरवल से लाई गई थीं। अस्पताल मोड़ के पास एक डॉक्टर के क्लिनिक में उन्होंने डांस किया था। रात दो बजे के बाद तीनों युवक उन्हें किसी दूसरी जगह ले जाने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन हंगामा बढ़ने पर पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया।
नगर थाने की महिला पुलिस के संरक्षण में नर्तकियों को रखा गया है। पूरे मामले में पीएसआई प्रमोद कुमार के द्वारा प्राथमिकी दर्ज कराई गई है और आगे की कानूनी प्रक्रिया जारी है।






