Bihar

Bihar News: DJ की आवाज में दब गई मदद की पुकार, एक-एककर तीन युवकों ने तोड़ा दम

पूर्णिया, 2 दिसंबर, 2024

बिहार के पूर्णिया जिले के टीकापट्टी में डुमरी एसएच सड़क पर भीषण सड़क दुर्घटना में 3 युवकों की दर्दनाक मौत हो गई। घटना के बाद तीनों सड़क पर तड़पते रहे और मदद की गुहार लगाते रहे मगर पास ही हो रही शादी में बज रहे डीजे में सभी की आवाज दब गई। मृतकों की पहचान टीकापट्टी गाँव के ही जिम्मी यादव (19 वर्ष), रोहित चौधरी (19 वर्ष) एवं विशाल कुमार (20 वर्ष) के रूप में की गई हैं। घटना की खबर सुनते ही पूरे गाँव मे कोहराम मच गया।

बताया जाता है कि तीनों दोस्त गाँव से निकल कर लंका टोला के तरफ एक ही बाइक से बाजार की तरफ जा रहे थे। बाइक की रफ्तार इतनी तेज थी कि बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे लगी लोहे के साइन बोर्ड से टकरा गई। टक्कर इतना जबरदस्त था कि लोहे का बोर्ड तक उखड़ गया और बाइक टुकड़े टुकड़े में बिखर गया। टक्कर के बाद तीनों युवक सड़क और गड्ढे में ताश की पत्तो के तरह बिखर गया।

जानकारी के अनुसार पास ही शादी में तेज आवाज में डीजे बज रहा था। जोरदार आवाज से घटना घटी किसी को पता भी नहीं चला। वहीं सड़क पर सभी 15-20 मिनट तक तड़पते रहे, मगर डीजे की आवाज में सभी की आवाज दब गई। जिसके बाद एक एक कर दो लोगों की मौत हो गई। वहीं, पास से गुजर रहे दूसरे राहगीर ने सड़क पर लाश देखकर गांव वालों को सूचना दी। घटना की खबर मिलते ही टीकापट्टी पुलिस मौके पर पहुंच सभी को रेफरल अस्पताल पहुंचाया, मगर अस्पताल जाते जाते तीसरे युवक ने भी दम तोड़ दिया। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया है और पोस्टमार्टम के लिए पूर्णिया भेजने की तैयारी कर रहीं है। वहीं अस्पताल में परिजन के चीत्कार से माहौल गमगीन हो गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button