National

बिहार चुनाव : अंतिम दिन 4 सभाओं में गरजे CM योगी, कांग्रेस-आरजेडी को बताया ‘रामद्रोही’ व ‘जंगलराज’ का जिम्मेदार

UP के मुख्यमंत्री ने 31 सभाओं से NDA को दी गति, विपक्ष पर लगातार बरसे, प्रचार के अंतिम दिन दूसरे दलों ने भी पूरी ताकत झोंकी

पटना, 9 नवंबर 2025:

बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे एवं अंतिम चरण के प्रचार के आखिरी दिन रविवार को सभी दलों के प्रमुख नेताओं ने अपने-अपने प्रत्याशियों के पक्ष में जनसमर्थन जुटाने के लिए पूरी ताकत झोंक दी। उन्होंने विपक्षियों पर तीखे हमले किए।

यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को ताबड़तोड़ चार जनसभाएं कर बिहार में भाजपा और एनडीए प्रत्याशियों के पक्ष में माहौल बनाया। उन्होंने अररिया के सिकटी, नरपतगंज, सुपौल के छातापुर और मधुबनी जिले के बिस्फी विधानसभा क्षेत्रों में सभाएं कीं।
प्रचार अभियान के दौरान योगी ने अब तक बिहार में 31 चुनावी सभाएं और एक रोड शो किया है।

रविवार को अपने संबोधनों में योगी आदित्यनाथ ने विपक्ष पर सीधे हमले किए। उन्होंने कांग्रेस और आरजेडी को ‘रामद्रोही’ और ‘जंगलराज के जिम्मेदार’ बताते हुए कहा कि विकसित बिहार का निर्माण भाजपा-एनडीए की शीर्ष प्राथमिकता है।

WhatsApp Image 2025-11-09 at 3.40.27 PM
Bihar Polls CM Yogi Slams Congress-RJD as Ramdrohi

योगी ने कहा कि यह आत्मविश्वास से भरा नया बिहार है, जहां विकास की गति और सुशासन की गारंटी साथ चलती है। विपक्ष नौकरी के नाम पर जनता को बहकाने की कोशिश कर रहा है। जिनका अतीत कलंकित है, उन पर विश्वास नहीं किया जा सकता। ये लोग बिहार को फिर से जंगलराज में धकेलना चाहते हैं।

छातापुर की सभा में उमड़ी भीड़ को देखकर योगी ने कहा कि यह केवल समर्थन नहीं, बल्कि बिहार के उज्ज्वल भविष्य का संकल्प है। कांग्रेस और आरजेडी दोनों ही बिहार में जंगलराज के लिए समान रूप से जिम्मेदार हैं।

उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश की 25 करोड़ जनता पहले ही ठान चुकी है कि कांग्रेस, आरजेडी या सपा में से किसी को भी अब यूपी में प्रवेश नहीं मिलेगा। बिहार भी अब तैयार है। नरपतगंज को घुसपैठियों का लॉन्चिंग पैड नहीं बनने देना है। ये लोग पंक्चर बनाने के नाम पर आएंगे और विकास को ही पंक्चर कर देंगे।

योगी ने आगे कहा कि बिहार की विकास यात्रा रुकनी नहीं चाहिए। पहले चरण में माताओं, बहनों और नौजवानों के उत्साह ने साबित कर दिया है कि 14 नवंबर को जब ईवीएम खुलेंगी तो बिहार में एक बार फिर एनडीए सरकार बनना तय है।

नरपतगंज की सभा में योगी ने कहा कि क्षेत्रवासियों का उत्साह बता रहा है कि यहां भाजपा की प्रचंड विजय सुनिश्चित है। एनडीए सरकार में आज बिहार की सड़कें विकास की गवाही दे रही हैं। गांवों प्रगति की नई पहचान बने हैं। युवाओं में आत्मविश्वास है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button