आरा, 23 दिसंबर, 2024
बिहार में एक शिक्षक के साथ ऐसी घटना घटी है, जिसे सुनने के बाद लोगों के रोंगटे खडे हो जा रहे हैं। मिली खबर के अनुसार राज्य के भोजपुर जिले में एक प्राइवेट शिक्षक को एक के बाद एक 18 गोलियां मारी गयी हैं। शिक्षक के शरीर के करीब करीब हर हिस्से में गोली मारी गयी है। अब पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
मिली खबर के अनुसार भोजपुर जिले के कृष्णगढ़ थाना क्षेत्र स्थित उदयभानपुर गांव में रविवार की देर रात 32 वर्ष शिक्षक विजय शंकर को अपराधियों ने एक के बाद एक 18 गोलियां मारी। इतनी गोलियां लगने के बाद शिक्षक का शरीर गोलियों से छलनी हो गयी। बताया जा रहा है कि अपराधियों ने शिक्षक के घर में घुसकर युवक को गोलियां मारी। अपराधियों ने शिक्षक के सिर, गर्दन, पेट, बाएं हाथ, सीने समेत अन्य जगहों पर भी गोली मारी।
मृतक विजय शंकर के ऊपर पूर्व में भी हमला हुआ था। तीन साल पहले भी कृष्णगढ थाना क्षेत्र में मृतक को पांच गोलियां मारी गयी थी लेकिन वह बच गये थे. इस मामले में पांच लोगों के ऊपर मामला दर्ज कराया गया था। बताया यह भी जा रहा है कि विवाद एक डांस प्रोग्राम को लेकर शुरू हुआ था।
इधर गोली मारने की घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच में जुट गयी है। जानकारी के अनुसार पुलिस को मौके से गोलियां के खाली खोखे और कुछ अन्य सामान भी मिले हैं।