
शाहजहांपुर, 6 मई 2025:
यूपी के शाहजहांपुर जिले में मदनापुर थाना क्षेत्र में बीती रात एक कार की बाइक से भिड़ंत में छह लोगों ने दम तोड़ दिया। कार ठोकर के बाद सड़क से नीचे उतरकर खंती में चली गई जबकि बीच रोड पर गिरी बाइक में आग भड़क उठी इस हादसे कार सवार दो और बाइक सवार चार दोस्तों की मौत हो गई। बाइक सवार दोस्त एक शादी से घर लौट रहे थे। सीएम ने हादसे पर शोक व्यक्त किया है।
मौसेरी बहन की शादी से लौट रहे थे बाइक सवार, दो दोस्तों ने मांगी थी लिफ्ट
तिलहर क्षेत्र के नजरपुर कस्बे में रहने वाले रवि की मौसेरी बहन की सोमवार को कांट में शादी थी, इसी में शामिल होने के लिए रवि आकाश के साथ बाइक से गया था। समारोह से वापस होते समय उन्हें गांव के ही दिनेश और अभिषेक मिल गए। इन दोनों ने भी बाइक से साथ चलने को कहा। चारों दोस्त बाइक से लौटने लगे।

ठोकर के बाद रोड से उतरी कार, बाइक सवार दूर जाकर गिरे
घर वापस हो रहे दोस्तों की बाइक रात एक बजे के बाद मदनापुर थाना क्षेत्र में काबिलपुर पेट्रोल पंप के निकट पहुंची। तभी इनकी बाइक सामने से आ रही ईको कार से टकरा गई। आमने-सामने हुई ये टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक सवार उछलकर दूर जा गिरे वहीं बाइक में आग लग गई। कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। हादसा देख राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने कार के शीशे तोड़कर तीन घायलों को बाहर निकाला। हादसे के शिकार लोगों को राजकीय मेडिकल कॉलेज भेजा गया जहां सभी को मृत घोषित कर दिया गया।
एक गांव में हुई चार मौतों से पसरा मातम, कार सवार बरेली निवासी
हादसे में इको कार में सवार बरेली के फरीदपुर निवासी सुधीर (40 वर्ष) और सोनू (18) की मौत हो गई। जबकि एक घायल का इलाज चल रहा है। वहीं बाइक सवार सभी चारों दोस्तों रवि, आकाश, दिनेश व अभिषेक ने दम तोड़ दिया। सीएम योगी आदित्यनाथ ने हादसे में मृतकों के परिजनों के प्रति शोक संवेदना व्यक्त कर घायलों के समुचित इलाज के निर्देश दिए है।







