
महोबा, 5 मई 2025:
यूपी के महोबा जिले में कानपुर सागर हाईवे पर तेज रफ्तार ट्रक की ठोकर से बाइक सवार तीन लोगों ने दम तोड़ दिया। बाइक सवार हेलमेट नहीं लगाए थे इसलिए गम्भीर चोटें जान ले बैठीं। सीएम ने भी इस हादसे पर शोक जताया है।
गांव में पसरा मातम, हेलमेट नहीं लगाए थे बाइक सवार
महोबा में रहने वाला युवक प्रमोद दो किशोर भारत व जीतू को लेकर बाइक से एक विवाह समारोह में गया था। इस समारोह में उसने कैटरिंग की जिम्मेदारी ली थी। मेहमानों की दावत निपटने के बाद तीनों बाइक से घर वापस महोबा आ रहे थे। कबरई थाना क्षेत्र में ये लोग हाईवे पर पंजाबी ढाबे के पास पहुंचे थे तभी
ट्रक ने ठोकर मार दी। बाइक सवार हेलमेट नहीं लगाए थे। इससे उनके सिर पर गंभीर चोटें आईं और तीनों की मौके पर मौत हो गई। मृतकों की पहचान कर पुलिस ने परिवार वालों को सूचना दे दी है। शवों का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। एक ही गांव के तीन लोगों की मौत से मरच्यूरी में चीखें गूंज रहीं थीं






