
अमित मिश्र
प्रयागराज, 6 अप्रैल 2025:
भाजपा के स्थापना दिवस के अवसर पर रविवार को करछना विधायक पियूष रंजन निषाद ने जिला पंचायत सभागार और कैंप कार्यालय में पार्टी ध्वज फहराया। ध्वजारोहण के बाद विधायक ने कार्यकर्ताओं के साथ सेल्फी ली और सभी को लड्डू खिलाकर स्थापना दिवस की शुभकामनाएं दीं।

कार्यक्रम में विधायक ने कार्यकर्ताओं को पार्टी के संविधान, अनुशासन और स्थापना से जुड़ी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि भाजपा का उद्देश्य गरीबों, किसानों और मजदूरों के अधिकारों के लिए लड़ना है। उन्होंने क्षेत्र में हो रहे विकास कार्यों का उल्लेख करते हुए कहा कि उनका प्रयास करछना क्षेत्र में सर्वांगीण विकास और सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ आम जनता तक पहुंचाना है।
इस मौके पर फाफामऊ विधायक गुरु प्रसाद मौर्य, यमुनापार जिलाध्यक्ष राजेश शुक्ला, गंगापार जिलाध्यक्ष निर्मला पासवान, महामंत्री पुष्पराज पटेल, जय सिंह पटेल, मनोज गुप्ता, शिव शंकर गुप्ता सहित संगठन के कई पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे।






