नई दिल्ली | 20 जून 2025
दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया ने आज ACB की पूछताछ से पहले भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि दिल्ली में शिक्षा के क्षेत्र में शानदार काम हुआ है, लेकिन भाजपा एजेंसियों का दुरुपयोग कर फर्जी FIR दर्ज करवा रही है। उन्होंने इस पूरे मामले को राजनीति से प्रेरित बताया।
सिसोदिया से आज क्लासरूम घोटाले के सिलसिले में एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) पूछताछ कर रही है। पूछताछ से पहले मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा, “दिल्ली में स्कूलों में बेहतरीन काम हुआ है। इस बात को पूरा देश जानता है। लेकिन बीजेपी को यह बर्दाश्त नहीं है, इसलिए राजनीति से प्रेरित होकर एजेंसियों का इस्तेमाल कर रही है। मुझे भी फर्जी FIR में फंसाया जा रहा है।”
सिसोदिया ने कहा कि पिछले 10 सालों में बीजेपी ने उनके और उनके सहयोगियों की जिंदगी खंगाल डाली, लेकिन कुछ भी हाथ नहीं लगा। उन्होंने दावा किया कि “फर्जी FIR दर्ज कर केस चलाया जाता है, लेकिन परिणाम कुछ नहीं निकलता।”
उन्होंने भाजपा सांसद मनोज तिवारी पर भी निशाना साधते हुए कहा कि उन्हीं के आरोप पर मामला दर्ज हुआ और जब मैंने मानहानि का मुकदमा किया, तो वे अब तक जमानत पर हैं। “ये फर्जी केस हैं और इनसे कुछ निकलने वाला नहीं,” सिसोदिया ने कहा।
उन्होंने दिल्ली की मौजूदा भाजपा सरकार पर भी निशाना साधा और कहा कि उनके अपने समर्थक बिजली कटौती, सड़कें खराब होने और बारिश में अव्यवस्था को लेकर परेशान हैं, लेकिन बीजेपी नेताओं को केवल “केजरीवाल को गाली देने और FIR दर्ज कराने की फुर्सत है।”
सिसोदिया ने साफ कहा कि यह केवल जनता का ध्यान भटकाने की एक और कोशिश है। उन्होंने भरोसा जताया कि इस मामले का भी वही हश्र होगा जो पूर्व की फर्जी FIR का हुआ—“कुछ नहीं निकलेगा।”