Uttar Pradesh

अलीगढ़ में जुटे भाजपा नेता-मंत्री, कल्याण सिंह को दी श्रद्धांजलि, CM योगी ने सपा-कांग्रेस पर बोला हमला

अलीगढ़, 21 अगस्त 2025:

यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह की पुण्यतिथि को गुरुवार को प्रदेशभर में ‘हिंदू गौरव दिवस’ के रूप में मनाया गया। अलीगढ़ में आयोजित मुख्य कार्यक्रम में सीएम योगी आदित्यनाथ समेत भाजपा के कई दिग्गज नेताओं और मंत्रियों ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।

इस दौरान सभा को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने विपक्षी दलों पर तीखा हमला बोला। उन्होंने सपा और कांग्रेस पर जातिवाद फैलाने और संवैधानिक संस्थाओं को कमजोर करने का आरोप लगाया। कहा कि विपक्षी दल ‘पीडीए कार्ड’ की आड़ में बांग्लादेशी घुसपैठियों, पाकिस्तानी और रोहिंग्याओं को मतदाता सूची में शामिल कराना चाहते हैं, जिससे वंचितों और पिछड़ों का मतदान अधिकार प्रभावित होता है।

योगी ने आरोप लगाया कि कांग्रेस और सपा ने हमेशा अपने परिवारों का विकास किया, जबकि व्यापारी और बेटियां असुरक्षित थीं। उन्होंने कल्याण सिंह के 1990 के कार्यकाल को भाजपा सरकार की नींव बताते हुए कहा कि बाबूजी (कल्याण सिंह) ने ताला उद्योग को प्रोत्साहित कर युवाओं को आत्मनिर्भरता का मार्ग दिखाया था।

सीएम योगी ने कहा कि पहले त्योहारों पर दंगे होते थे, लेकिन अब पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में तुष्टीकरण नहीं, बल्कि संतुष्टिकरण की नीति लागू है। उन्होंने धारा 370 हटाने और आतंकवाद के खात्मे को भाजपा के संकल्पों की पूर्ति बताया। साथ ही दावा किया कि बीते साढ़े आठ वर्षों में उत्तर प्रदेश दंगा-मुक्त हुआ है।

कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक, सांसद साक्षी महाराज, मंत्री कपिल देव अग्रवाल, उमा भारती, विनय कटियार, कलराज मिश्र, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह, आयोजक एवं सांसद राजवीर सिंह राजू, प्रदेश के शिक्षा मंत्री संदीप सिंह समेत कई नेताओं ने भी संबोधन किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button