लखनऊ,3 जनवरी 2025
उत्तर प्रदेश में योगी सरकार ने अवैध अतिक्रमण के खिलाफ व्यापक कार्रवाई शुरू कर दी है, जिसके तहत कई जिलों में बुलडोजर चलाकर अतिक्रमण हटाया गया। गाजियाबाद के वसुंधरा सेक्टर 2ए में अवैध झुग्गियां और मोदीनगर की सुचेतापुरी कॉलोनी में सरकारी भूमि पर बने मकान को तोड़ा गया। इससे पहले, लखनऊ में नगर निगम ने कूड़ा बीनने वालों की झुग्गियां तोड़ी थीं, और ग्रेटर नोएडा में अवैध फार्म हाउसों को गिराया गया।
बनारस में भी 100 से अधिक मकान और दुकानें बुलडोजर से ध्वस्त की गईं, जबकि चंदौसी में नाले और सड़क पर बने अतिक्रमण को हटाया गया। संभल में सांसद और विधायक के घरों के बाहर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई, जिससे इस अभियान की व्यापकता और प्रभावी प्रयासों का संकेत मिलता है।