Sitapur City

बीएलओ ने लगाई फांसी… काम का दबाव या कोई और वजह? जांच में जुटी पुलिस

मतदाता सूची के गहन पुनरीक्षण (SIR) अभियान के तहत सौंपा गया था कार्य, आत्महत्या के कारणों की तलाश

सीतापुर, 26 दिसंबर 2025:

जिले के अटरिया थाना क्षेत्र के दरियापुर गांव में एक स्कूल में अनुदेशक के रूप में कार्यरत बूथ स्तरीय अधिकारी (बीएलओ) ने कथित तौर पर अपने किराए के कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस मामले की गहन जांच में जुटी हुई है।

पुलिस के अनुसार, मृतक की पहचान 30 वर्षीय उमेश के रूप में हुई है, जो रामपुर कला थाना क्षेत्र का निवासी था। उमेश अटरिया कस्बे में किराए के मकान में रहकर स्कूल में अनुदेशक के पद पर कार्यरत था। गुरुवार देर शाम जब काफी देर तक उसका कमरा नहीं खुला तो आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी।

सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन कमरे का लोहे का दरवाजा अंदर से बंद था। काफी प्रयास के बाद दरवाजा न खुलने पर पुलिस ने कटर से दरवाजा काटा। अंदर प्रवेश करने पर उमेश का शव फंदे से लटका हुआ मिला। पुलिस ने शव को नीचे उतरवाकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया।

अटरिया थाना प्रभारी निरीक्षक राकेश कुमार गुप्ता ने बताया कि घटना के समय उमेश कमरे में अकेला था। प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है, हालांकि आत्महत्या के पीछे की वास्तविक वजह अभी स्पष्ट नहीं हो सकी है। वहीं परिजनों के अनुसार, हाल ही में उमेश को मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) अभियान के तहत बीएलओ की जिम्मेदारी सौंपी गई थी। नई जिम्मेदारी और बढ़ते कार्यभार को लेकर वह मानसिक दबाव में चल रहा था। पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए मामले की जांच कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button