TravelUttar Pradesh

महाकुंभ जा रही बोलेरो बस में भिड़ी, दस श्रद्धालुओं ने दम तोड़ा

प्रयागराज/मिर्जापुर, 15 फरवरी 2025:

यूपी के प्रयागराज जिले में बीती देर रात छत्तीसगढ़ से महाकुंभ जा रहे बोलेरो सवार दस श्रद्धालुओं की सड़क हादसे में मौत हो गई। उनकी बोलेरो मिर्जापुर हाईवे पर मेजा क्षेत्र में सामने से आ रही बस से टकरा गई। इस भिड़ंत में बोलेरो के परखच्चे उड़ गए। बस में सवार लोग भी संगम स्नान कर वापस लौट रहे थे। बस में सवार 15 से अधिक श्रद्धालु भी घायल हुए हैं। पुलिस ने मृतकों की पहचान कर परिजनों को सूचना दे दी है।

हाईवे पर मेजा क्षेत्र में हुई दुर्घटना, प्रयागराज से वाराणसी जा रही थी बस

मध्य प्रदेश के रायगढ़ में रहने वाले श्रद्धालुओं का जत्था शुक्रवार को महाकुंभ में स्नान के बाद रात में वाराणसी के लिए बस से रवाना हुआ। प्रयागराज मिर्जापुर हाईवे पर मेजा कोतवाली क्षेत्र में ये बस लगभग दो बजे के आसपास गुजर रही थी। बस में सवार लगभग सभी लोग सो रहे थे। इसी दौरान सामने से आ रही बोलेरो सीधे आकर टकरा गई। बस में अफरातफरी मच गई। इधर बस से भिड़ने वाली बोलेरो किसी खिलौने के तरह टूटकर बिखर गई थी।

हादसे में बस सवार 15 से अधिक श्रद्धालु भी घायल हुए

वाहन की हालत देखकर ही अंदाजा लगाया जा सकता था कि इसमें सवार बैठे लोगों का अंजाम क्या हुआ होगा। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर राहत कार्य शुरू किया। छानबीन में पता चला कि बोलेरो सवार सभी दस लोग संगम स्नान के लिए जा रहे थे। इनमें अधिकांश की मौत हो चुकी थी। कुछ घायलों ने बाद में दम तोड़ दिया। वहीं बस में सवार 15 से अधिक श्रद्धालु भी घायल हुए हैं। इन्हें नजदीकी सीएचसी रामनगर में भर्ती कराया गया है। वहीं क्षतिग्रस्त वाहनों को क्रेन की मदद से हटवाया गया।

सभी मृतक छत्तीसगढ़ के निवासी, आधार से हुई शवों की शिनाख्त

बोलेरो सवार दस लोग छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले के रहने वाले थे। पुलिस ने मृतकों की पहचान उनके पास मिले आधार कार्ड से की। सही सलामत मिले मोबाइल से परिजनों से वार्ता की तो पूरी जानकारी मिली और उन्हें हादसे की जानकारी दी। मृतकों के नाम गंगा दास वर्मा, शिवा राजपूत, दीपक वर्मा, राजू साहू, संतोष सोनी, भागीरथी जायसवाल, सोमनाथ, अजय बंजारे, सौरभ कुमार सोनी, ईश्वरी प्रसाद जायसवाल बताए गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button