
मुंबई, 21 जुलाई 2025
मोहित सूरी की वापसी को लेकर जो उम्मीदें थीं, फिल्म सैयारा ने उन्हें कई गुना पीछे छोड़ दिया है। तीन साल के ब्रेक के बाद एक नई कास्ट के साथ लौटे निर्देशक की यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार शुरुआत के बाद अब तूफान की तरह आगे बढ़ रही है। रिलीज के पहले वीकेंड में सैयारा ने 83 करोड़ रुपए की कमाई कर न सिर्फ बॉलीवुड बल्कि हॉलीवुड की बड़ी फिल्मों को भी पीछे छोड़ दिया है।
पहले दिन फिल्म ने 21 करोड़ की शानदार ओपनिंग ली। दूसरे दिन इसमें और उछाल आया और कलेक्शन पहुंच गया 25 करोड़ पर। रविवार को तो सैयारा ने बॉक्स ऑफिस पर धमाका कर दिया—तीसरे दिन कमाए 37 करोड़ रुपए। इस तरह सिर्फ तीन दिन में फिल्म ने कुल 83 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया। अगर यही रफ्तार रही तो फिल्म हफ्ते भर में 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर सकती है।
खास बात यह है कि सैयारा ने पहले वीकेंड में 8 बड़ी फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है। इनमें आमिर खान की सितारे ज़मीन पर, काजोल की मां, अनुपम खेर की तन्वी द ग्रेट और सोनाक्षी सिन्हा की निकिता रॉय जैसी फिल्में शामिल हैं। इसके अलावा साउथ की भी 2 फिल्में और हॉलीवुड की सुपरमैन, एफ1 और जुरासिक वर्ल्ड रीबर्थ जैसी फिल्में सिनेमाघरों में चल रही थीं, मगर सैयारा के सामने इनका जादू फीका पड़ गया।
इस बेहतरीन प्रदर्शन के साथ सैयारा मोहित सूरी के करियर की सबसे बड़ी हिट बन गई है। फिल्म की कहानी, संगीत और नई कास्ट को दर्शकों का जबरदस्त प्यार मिल रहा है। आने वाले दिनों में इसके और भी रिकॉर्ड तोड़ने की संभावना है।