
मुंबई, 22 जून 2025
59 साल के हो चुके बॉलीवुड के स्टार हीरो सलमान खान बैक टू बैक फिल्मों में व्यस्त हैं। हाल ही में वह फिल्म ‘सिकंदर’ लेकर दर्शकों के सामने आए लेकिन हिट नहीं हो पाई। फिलहाल खबर है कि वह जल्द ही एक बड़ा प्रोजेक्ट करने वाले हैं। बताया जा रहा है कि इस आगामी प्रोजेक्ट में सलमान एक फौजी का किरदार निभा रहे हैं।
वहीं बॉलीवुड के भाई जान सलमान की पर्सनल लाइफ की बात करें तो वह शादी किए बिना भी लगातार फिल्मों में काम कर दर्शकों का मनोरंजन कर रहे हैं। इसी बीच हाल ही में एक इंटरव्यू में शामिल हुए सलमान खान ने अपनी हेल्थ प्रॉब्लम्स के बारे में खुलासा किया। उन्होंने कहा, “एक अभिनेता के तौर पर मुझे इस क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए बहुत मेहनत करनी पड़ती है। एक्शन सीक्वेंस करते समय मैं अक्सर घायल हो जाता हूं। (ट्राइजेमिनल न्यूरलजिया), चेहरे में तेज दर्द, एवी मालफॉर्मेशन और ब्रेन एन्यूरिज्म जैसी समस्याओं के बावजूद मैं काम करना जारी रखता हूं।
तमाम मुश्किलों के बावजूद मेरा पेशेवर तौर पर ब्रेक लेने का कोई इरादा नहीं है। मैं इन समस्याओं के साथ अपना जीवन जारी रखता हूं। हालांकि, अगर ये मुझे बचपन से होतीं तो मैं अब तक इनसे उबर चुका होता पर अब हिम्मत नहीं बची। अब मैं इनसे उबरने के लिए खुद को फिर से तैयार कर रहा हूं।” सलमान के इस बारे में जानने के बाद उनके फैंस चिंतित हैं।






