मनोरंजन डेस्क, 16 दिसंबर 2025 :
विजय दिवस के अवसर पर आज देशभक्ति के रंग में डूबा मुंबई का माहौल उस वक्त और खास हो गया, जब सनी देओल स्टारर फिल्म ‘बॉर्डर 2’ का टीजर आधिकारिक तौर पर लॉन्च किया गया। इस कार्यक्रम में सनी देओल के साथ वरुण धवन और अहान शेट्टी ने मंच साझा किया। अपने पिता धर्मेंद्र के निधन के बाद सनी देओल पहली बार किसी फिल्म प्रमोशन के इवेंट में शामिल हुए हैं।
इस मौके पर फिल्म के निर्देशक अनुराग सिंह की मौजूदगी ने इवेंट की गरिमा को और बढ़ाया। इसके अलावा टी सीरीज के भूषण कुमार, जेपी फिल्म्स की निधि दत्ता और को प्रोड्यूसर शिव चनाना की सहभागिता ने इस मौके को फिल्म के लिए यादगार बना दिया।
इवेंट के दौरान सनी ने बोला फिल्म का यादगार डायलॉग
इवेंट के दौरान सनी ने फिल्म का यादगार डायलॉग दोहराते हुए कहा, “आवाज कहां तक जानी चाहिए?” इस पर वरुण धवन समेत मौजूद लोगों ने एक सुर में जवाब दिया, “लाहौर तक।” इसके बाद सनी ने भी पूरे जोश के साथ कहा, “लाहौर तक।”
टीजर में दिखी थल, जल और वायु सेना की ताकत
टीजर में सनी देओल, वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ और अहान शेट्टी को भारतीय थलसेना, नौसेना और वायुसेना के अलग अलग रूपों में दिखाया गया है। इसके साथ ही मोना सिंह, सोनम बाजवा, मेधा राणा और आन्या सिंह की झलक भी टीजर में नजर आती है। टीजर की शुरुआत सनी देओल के दमदार डायलॉग से होती है, जिसमें वह दुश्मनों को चेतावनी देते हैं कि चाहे हमला किसी भी दिशा से हो, हर मोर्चे पर एक हिंदुस्तानी सैनिक तैयार मिलेगा।
बॉर्डर पार्ट 1 की यादें हुईं ताजा
टीजर के एक अहम सीन में सनी धमाकों के बीच अपने साथियों से वही सवाल पूछते हैं, “आवाज कहां तक जानी चाहिए?” जवाब आता है, “लाहौर तक।” इन दृश्यों में उनका गुस्सा और देशभक्ति साफ नजर आती है। वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ और अहान शेट्टी को भी युद्ध के सीन में दिखाया गया है। सनी देओल एक बार फिर बॉर्डर पार्ट 1 के आइकॉनिक अंदाज में कंधे पर बाजूका लिए नजर आते हैं। टीजर में फिल्म का मशहूर गाना ‘हिंदुस्तान मेरी जान’ भी शामिल किया गया है।
रिलीज डेट और विवादों का पूरा मामला
बॉर्डर 2 को लेकर विवाद भी सामने आया था, जब फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने इम्प्लॉइज ने दिलजीत दोसांझ की कास्टिंग पर आपत्ति जताई थी। संगठन का कहना था कि दिलजीत ने पाकिस्तानी अभिनेत्री हानिया आमिर के साथ फिल्म में काम किया है, जो एक देशभक्ति फिल्म की भावना के खिलाफ है। बाद में मेकर्स ने बताया कि दिलजीत से जुड़ी शूटिंग पहले ही पूरी हो चुकी है और कास्ट बदलने से भारी नुकसान होगा। इसके बाद भविष्य में नियमों के पालन की शर्त पर बैन हटा लिया गया। यह फिल्म 23 जनवरी 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। आपको बता दें कि बॉर्डर का पहला पार्ट 1997 में रिलीज हुआ था और वह हिंदी सिनेमा की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर फिल्मों में गिना जाता है।






