Uttar Pradesh

सपा मुखिया के लिए गृह प्रवेश की पूजा कराने वालों का होगा बहिष्कार, बैठक में हुआ ऐलान

आजमगढ़, 6 जुलाई 2025:

यूपी के आजमगढ़ जिले में सपा मुखिया ने अपने आवासीय भवन और पार्टी दफ्तर का उद्घाटन किया था। इस दौरान गृह प्रवेश की पूजा कराने वाले पंडित पुरोहित सुर्खियों में आ गए है। सोशल मीडिया पर इनके बहिष्कार के कमेंट वायरल हो रहे हैं वहीं अखिल भारतवर्षीय ब्राह्मण महासभा ने भी बैठक कर इनके ब्राह्मण समाज से ही बायकॉट का एलान किया है।

बता दें कि गुरुवार को ही सपा मुखिया अखिलेश यादव ने आजमगढ़ से सटे अनवरगंज कस्बे के पास अपने आवासीय भवन और पार्टी दफ्तर का उद्घाटन कर जनसभा की थी। बताया गया कि इस समारोह में विभिन्न स्थानों से आए पंडित पुरोहित ने गृह प्रवेश की पूजा सम्पन्न करवाई थी। समारोह के बाद ही सोशल मीडिया पर एक बहस छिड़ गई जिसमें पूजा कराने वाले ब्राम्हणों पर टिप्पणी करते हुए इनके सामाजिक बहिष्कार की बात कही गई।

मामला यहीं नहीं रुका अखिल भारतवर्षीय ब्राह्मण महासभा ने शनिवार को बड़ा गणेश मंदिर प्रांगण में एक बैठक बुलाई। इसमें विस्तृत रूप से प्रकरण पर चर्चा हुई। बैठक में पूजा कराने वाले कर्मकांडी ब्राह्मणों के व्यवहार को ब्राह्मण समाज के लिए कलंक बताते हुए निंदा की गई। महासभा की बैठक में तीन बिंदुओं को रखकर कहा गया कि इन पांचों ब्राह्मणों का पूर्ण सामाजिक बहिष्कार हो। इन्हें कोई अपने धार्मिक अनुष्ठानों में शामिल न करे। समस्त सनातन समाज इनसे किसी भी प्रकार की पूजा-पाठ अथवा कर्मकांड न कराए।

महासभा के प्रदेश अध्यक्ष शर्मानंद पांडेय ने कहा कि ब्राह्मण समाज की गरिमा, आस्था और मूल्यों के खिलाफ जाकर निजी लाभ के लिए काम करने वाले ऐसे लोगों को चेतावनी देना जरूरी है। जिलाध्यक्ष अभिषेक पांडेय ने भी अपील की है कि वे इनका बहिष्कार करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button