Lucknow City

‘ब्राह्मण परिवार भारत’ की प्रदेश कोर कमेटी की बैठक… संगठन विस्तार पर दिया जोर

हर सप्ताह होगीं प्रदेश व जिला कार्यकारिणी की बैठकें; 2026 में ‘ब्राह्मण परिवार’ पत्रिका का पुनः विमोचन, 18 जनवरी को आमसभा व खिचड़ी भोज के आयोजन का निर्णय

नितिन द्विवेदी

राजाजीपुरम (लखनऊ), 8 दिसंबर 2025:

ब्राह्मण परिवार भारत की प्रदेश कार्यकारिणी की कोर कमेटी की बैठक सोमवार को संगठन के प्रदेश कार्यालय, न्यू हैदरगंज में हुई। बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. भानु पाण्डेय ने संगठन को जमीनी स्तर पर मजबूत करने के लिए कई प्रमुख निर्णय लिए गए।

बैठक में तय हुआ कि संगठन की प्रदेश और जिला कार्यकारिणी की बैठकें अब प्रत्येक सप्ताह अलग-अलग स्थानों पर आयोजित की जाएंगी। इसका उद्देश्य संगठनात्मक गतिविधियों को तेज करना और स्थानीय स्तर पर सक्रियता बढ़ाना है। इसके अलावा कई वर्षों से बंद पड़ी संगठन की पत्रिका ‘ब्राह्मण परिवार’ को पुनः प्रारंभ करने का प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित किया गया। पत्रिका का औपचारिक विमोचन वर्ष 2026 में भगवान परशुराम जयंती पर किया जाएगा।

संगठन के नाम पर फिलहाल कोई बैंक खाता न होने के कारण, ब्राह्मण परिवार भारत के नाम से राष्ट्रीयकृत बैंक में खाता खोलने का निर्णय भी बैठक में लिया गया। वहीं 18 जनवरी 2026 को एक आमसभा आयोजित करने और खिचड़ी भोज कराने का निर्णय लिया गया। कार्यक्रम की तैयारियों की जिम्मेदारी जिला टीम को सौंपी गई।

बैठक में प्रदेश अध्यक्ष श्याम नारायण मिश्रा, प्रदेश प्रवक्ता अभिषेक अग्निहोत्री, प्रदेश उपाध्यक्ष अरविंद कुमार द्विवेदी, प्रदेश महासचिव राकेश कुमार पाण्डेय, जिला अध्यक्ष विनय त्रिपाठी, जिला सचिव श्रीरीश द्विवेदी, जिला महासचिव नीरज द्विवेदी, जिला संगठन सचिव संतोष मिश्रा, सुप्रज्ञा द्विवेदी, मनोज अवस्थी, बृजकिशोर त्रिवेदी समेत संगठन के कई पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button