Barabanki City

बाराबंकी पहुंचे बृजेश पाठक, कहा… SIR करेगा लोकतंत्र का शुद्धिकरण’, सपा प्राइवेट लिमिटेड कंपनी

डिप्टी सीएम ने जिला कार्यालय पहुंचकर कार्यकर्ताओं में भरा जोश, विपक्ष पर साधा निशाना, कहा- फर्जी वोटरों से हुआ लोकतंत्र पर सबसे बड़ा हमला

बाराबंकी, 6 दिसंबर 2025:

प्रदेश के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक शनिवार को भाजपा जिला कार्यालय पहुंचे, जहां कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया। नवनियुक्त जिलाध्यक्ष राम प्रसाद भुल्लन सहित बड़ी संख्या में जुटे पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए पाठक ने कहा कि जैसे योग शरीर को स्वस्थ रखता है, उसी तरह SIR (विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण) लोकतंत्र के शुद्धिकरण का महत्वपूर्ण साधन है।

बैठक के दौरान अवधी भाषा में ही उन्होंने कार्यकर्ताओं से संवाद किया। उनका ये अंदाज सबको भाया। इसके बाद मीडिया से बातचीत में पाठक ने सपा पर सीधा हमला बोलते हुए उसे प्राइवेट लिमिटेड कंपनी बताया। उन्होंने आरोप लगाया कि सपा शासनकाल में प्लांट कब्जाने से लेकर बहन-बेटियों की इज्जत से खिलवाड़ तक हर तरह का खेल हुआ। डिप्टी सीएम ने दावा किया कि भारतीय लोकतंत्र को कमजोर करने का सबसे बड़ा प्रयास फर्जी वोटरों के जरिए किया गया।

उन्होंने कहा, भारत निर्वाचन आयोग ने मतदाता सूची का सघन पुनरीक्षण शुरू किया है। अब असली जनादेश सामने आएगा। बिहार में 65 लाख फर्जी नाम मिले थे, यूपी में भी 14-15 साल के लड़कों तक को वोटर बना दिया गया। सपा शासनकाल पर और हमला बोलते हुए पाठक ने कहा कि तब ‘वन जिला-वन माफिया’ का दौर था और कानून-व्यवस्था नाम की कोई चीज नहीं थी।

उन्होंने कहा कि आज के भारत ने दुनिया में डिजिटल लेन-देन के क्षेत्र में नंबर-वन होकर यह साबित कर दिया कि नया भारत तकनीक का नेतृत्व कर रहा है। राम मंदिर मुद्दे पर विपक्ष पर तंज कसते हुए पाठक बोले, दर्शन करने जाते नहीं, मगर घर में शादी-ब्याह हो तो गणेश पूजा भी करते हैं, गौर भी बनाते हैं और गोबर की पूजा भी करते हैं। यह सब सिर्फ स्वांग है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button