आशुतोष तिवारी
सुल्तानपुर, 8 जुलाई 2025:
यूपी के सुल्तानपुर जिले में जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में तैनात प्रधान सहायक अजय यादव को एंटी करपशन टीम ने 10 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा है। मंगलवार की दोपहर धरपकड़ की इस कार्रवाई से विभाग में हड़कंप मचा रहा। ये रिश्वत एक कर्मचारी से उसके जीपीएफ खाते से रकम रिलीज करने के एवज में मांगी गई थी।
बताया गया कि सुभाष इंटर कालेज कंधईपुर के एक शिक्षक ने जरूरत पड़ने पर अपने जनरल प्रोविडेंट फंड (जीपीएफ) खाते से रकम रिलीज करने के लिए आवेदन किया था। उसकी फाइल जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में प्रधान सहायक अजय यादव के पास लटकी थी। कई बार चक्कर काटने के बाद भी फाइल आगे नहीं बढ़ी।फाइल आगे सरकाने के लिए कर्मचारी से 10 हजार की रिश्वत मांगी गई।
कर्मचारी ने सतर्कता बरतते हुए उससे सौदा कर लिया और मामले की शिकायत अयोध्या मंडल स्तर पर मौजूद एंटी करप्शन की टीम से भी कर दी। टीम ने कर्मचारी की मदद से दिन और समय तय किया। इसके बाद मंगलवार को एंटी करप्शन की टीम नगर स्थित जीआईसी फील्ड में बने जिला विद्यालय ऑफिस के पास पहुंची। यहां जैसे ही शिक्षक ने प्रधान सहायक को रिश्वत की रकम सौंपी टीम ने उन्हें दबोच लिया। इस मामले में कोतवाली नगर में एफआईआर दर्ज कर ली गई वहीं आरोपी को जेल भेजने की तैयारी की जा रही है।