National

UPKL में बृज स्टार्स का जलवा बरकरार, अवध रामदूत को 36-13 से रौंदकर जीत की हैट्रिक

नोएडा के इंडोर स्टेडियम में बृज स्टार्स का एकतरफा प्रदर्शन, अवध रामदूत को संभलने का मौका तक नहीं मिला, जीत के साथ अंकपालिका में दूसरे पायदान पर पहुंची बृज स्टार्स

नोएडा, 5 जनवरी 2026:

उत्तर प्रदेश कबड्डी लीग (UPKL) में बृज स्टार्स का शानदार प्रदर्शन लगातार सुर्खियां बटोर रहा है। नोएडा के इंडोर स्टेडियम में रविवार को खेले गए मुकाबले में श्री वृंदा ग्रुप के स्वामित्व वाली बृज स्टार्स ने अवध रामदूत को एकतरफा अंदाज में 36-13 के बड़े अंतर से पराजित कर जीत की शानदार हैट्रिक पूरी की। नए साल की शुरुआत के साथ ही टीम की यह लगातार तीसरी जीत है। इसने उन्हें अंकतालिका में दूसरे स्थान तक पहुंचा दिया है।

मैच के पहले मिनट से ही बृज स्टार्स ने अपने इरादे साफ कर दिए थे। पिछले मुकाबले में नोएडा निन्जास को बड़े अंतर से हराने के बाद टीम का आत्मविश्वास चरम पर नजर आया। अवध रामदूत के खिलाफ रेडिंग और डिफेंस के बेहतरीन तालमेल ने मुकाबले को पूरी तरह एकतरफा बना दिया। बृज स्टार्स के रेडर्स ने फुर्ती, टाइमिंग और रणनीति का शानदार नमूना पेश करते हुए लगातार सुपर रेड्स लगाईं जिससे विपक्षी टीम दबाव में आ गई।

WhatsApp Image 2026-01-05 at 12.41.28 PM (1)

डिफेंस में भी बृज स्टार्स का प्रदर्शन लाजवाब रहा। सटीक रणनीति और मजबूत तालमेल के दम पर टीम ने कई अहम मौकों पर सुपर टैकल किए। इससे अवध रामदूत की वापसी की सारी उम्मीदें खत्म हो गईं। पूरे मैच के दौरान बृज स्टार्स का दबदबा साफ नजर आया और दर्शकों को उच्च स्तर की कबड्डी देखने को मिली। शानदार व्यक्तिगत प्रदर्शन के लिए निखिल चौधरी को ‘रेडर ऑफ द मैच’ और यश कुमार को ‘डिफेंडर ऑफ द मैच’ के पुरस्कार से नवाजा गया। दोनों खिलाड़ियों ने अपनी-अपनी भूमिकाओं में टीम की जीत में अहम योगदान दिया। thehohalla UPKL news

मैच के बाद टीम प्रबंधन ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि जीत की हैट्रिक किसी भी टीम के लिए गर्व का क्षण होती है। नए साल में हमारा लक्ष्य हर मुकाबले को इसी जोश, अनुशासन और आक्रामकता के साथ खेलना है। खिलाड़ियों ने साबित कर दिया है कि उनके हौसले बुलंद हैं और टीम खिताब की प्रबल दावेदार है।

WhatsApp Image 2026-01-05 at 12.41.28 PM

इस रोमांचक मुकाबले का सीधा प्रसारण अनमोल सिनेमा 2, &Pictures HD और Zee5 पर किया गया। बृज स्टार्स के साथ आधिकारिक साझेदार के रूप में श्री वृंदा ग्रुप, के संस, GLA यूनिवर्सिटी और जीएल बजाज संस्थान जुड़े हुए हैं। https://thehohalla.com/upkl-brij-stars-dominance-resonated-in-noida-victory/ 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button