ReligiousUttar Pradesh

काशी में भीड़ का फायदा उठा रहे दलाल, दर्शन के लिए अवैध रूप से धाम की बाउंड्री पार कराते वीडियो वायरल

अंशुल मौर्य

वाराणसी, 11 फरवरी 2025:

यूपी के वाराणसी जिले में बाबा विश्वनाथ के दर्शन कराने के नाम पर लोग सुरक्षा से खिलवाड़ करने के साथ ही श्रद्धालुओं से धन उगाही करने से भी चूक नहीं रहे हैं। लाइन में इंतजार और चेकिंग से बचकर श्रद्धालुओं को मंदिर परिसर की बाउंड्री पार कराने का वीडियो वायरल हुआ है। हिंदूवादी संगठनों ने आपत्ति जताते हुए इस संवेदनशील हरकत की जांच की मांग की है।

खड़े दोपहिया वाहन पर चढ़कर बाउंड्री फांद रहे लोग

काशी में बाबा विश्वनाथ के दर्शन के लिए रोजाना लाखों लोग पहुंच रहे हैं। घण्टों जाम से जूझकर फिर लाइन में लगकर लम्बे इंतजार के बाद लोग दर्शन कर या रहे हैं। भीड़ का आलम ये है कि वाराणसी में तिल रखने की जगह नहीं बची है। पुलिस भीड़ नियंत्रण के साथ मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं को सुगम दर्शन कराने के लिए जूझ रही है। ऐसे में कुछ लोगों ने मौके का फायदा उठाने के लिए नई तरकीब निकाल ली है। इससे मन्दिर की सुरक्षा को भी खतरा हो सकता है।
इस मामले से जुड़ा एक वीडियो वायरल हुआ है। इसमें कुछ लोग मंदिर की बाउंड्री से सटाकर एक दोपहिया वाहन खड़ा किया है। इसी वाहन पर श्रद्धालु खड़े होकर बाउंड्री पार कर मन्दिर में अंदर दाखिल हो रहे हैं। इस अवैध ढंग से प्रवेश कराने के लिए भले उनका मकसद पैसे कमाना हो लेकिन हिंदूवादी संगठन इसको लेकर काफी गम्भीर हैं।

हिंदूवादी संगठन बोले-सुरक्षा को खतरा, जांच की जाए

केंद्रीय ब्राह्मण सभा के प्रदेश अध्यक्ष व सनातन रक्षक दल प्रमुख अजय शर्मा ने कहा है कि मंदिर के बाहर कई दलाल श्रद्धालुओं से पैसे लेकर उन्हें मंदिर की बाउंड्री वाल पार करवाकर दर्शन करवा रहे हैं। ये बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। समाजसेवी विकास शुक्ला ने कहा कि काशी विश्वनाथ मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था में ये एक बड़ी लापरवाही है। उन्होंने कहा है कि मंदिर में इतनी अचूक सुरक्षा होने के बावजूद भी बॉउंड्री वाल पार करके आपत्तिजनक सामग्री आसानी से अंदर ले जाई जा सकती है। मंदिर प्रशासन और सुरक्षा एजेंसियों को इस मामले की जांच करनी चाहिए और आवश्यक कदम उठाने चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button