
लखनऊ, 12 जून 2025:
यूपी के कृष्णानगर थाने में अगवा हुए ई रिक्शा चालक की हत्या कर दी गई। इसके बाद लाश नाले में फेंक दी गई। इस हत्या में चालक का साला और दोस्त शामिल थे। पुलिस ने हत्याकांड की गुत्थी सुलझाई तो पता चला कि साला बहन की लव मैरिज से खफा था। फिलहाल चार आरोपियों की गिरफ्तारी कर चालक राहुल का शव बरामद कर लिया गया है।
मूलरूप से सीतापुर निवासी राहुल अपने परिवार के साथ यहां थाना कृष्णानगर क्षेत्र के केसरीखेड़ा में रहता था। वो ई रिक्शा चलाकर परिवार की जीविका चलाता था। यहां रहने के दौरान राहुल ने लगभग एक साल पूर्व केसरीखेड़ा के ही गुलशन की बहन मंजू से लव मैरिज की थी। इस शादी से भाई गुलशन खुश नहीं था। राहुल की मां सविता का कहना है कि दस दिन पूर्व मोहल्ले में ही एक विवाह समारोह था। राहुल भी शादी में गया था। वहां गुलशन व उसके दोस्तों से राहुल का विवाद हो गया इसके बाद राहुल की पिटाई कर दी।
इसके बाद गत आठ जून की रात को राहुल घर से निकला लेकिन वापस नहीं लौटा। खोजबीन के बाद सशंकित परिवार ने 10 जून को कृष्णानगर थाने को सूचना दी। मां सविता ने ही गुलशन यादव, लवकुश यादव, सूरज रावत और सूरज गुप्ता पर राहुल को अगवा कर हत्या किए जाने की आशंका जताते हुए एफआईआर दर्ज करवाई।
पुलिस ने नामजद आरोपियों की तलाश शुरू की तो पता चला कि सभी मोबाइल बंद कर भाग निकले हैं
बुधवार को पुलिस ने सभी आरोपियों को धर दबोचा। इनसे पूछताछ कर पुलिस ने सरोजनीनगर के पिपरसंड स्थित जंगल में एक सूखे नाले से राहुल का शव बरामद कर लिया। इन लोगों ने सिर पर डंडे से वार कर राहुल की हत्या की थी।






