कोलकाता, 16 जून 2025
पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले के धुलियान में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) शिविर में आपसी विवाद में अपने सीनियर को गोली मारकर हत्या करने का एक मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि शनिवार रात करीब साढ़े दस बजे एक कांस्टेबल ने शिविर में हुए विवाद के बाद अपने वरिष्ठ कांस्टेबल को गोली मारने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया है।
घटना में अधिकारियों ने बताया कि आरोपी कांस्टेबल शिवम कुमार मिश्रा का शनिवार देर अपने वरिष्ठ हेड कांस्टेबल रतन सिंह शेखावत से विवाद हुआ था, जिसके बाद उसने अपनी सर्विस राइफल से वरिष्ठ बीएसएफ जवान पर जानलेवा हमला कर अंधाधुंध 13 राउंड फायरिंग की। बताया जा रहा है कि आरोपी बीएसएफ जवान को गिरफ्तार कर लिया गया है। यह घटना उस समय घटी जब दोनों जवान बीएसएफ की एक यूनिट में तैनात थे, जिसे मुर्शिदाबाद में हाल ही में हुए सांप्रदायिक संघर्ष के कारण उस क्षेत्र में तैनात किया गया था।
फिलहाल बीएसएफ घटना के पीछे के वास्तविक कारण का पता लगाने का प्रयास कर रही है तथा उन्होंने कोर्ट ऑफ इंक्वायरी के आदेश दे दिए हैं। रिपोर्ट के अनुसार, 56 वर्षीय हेड कांस्टेबल रतन सिंह शेखावत 1989 में बीएसएफ में भर्ती हुए थे और बल की 119वीं बटालियन में तैनात थे। आरोपी भी इसी बटालियन में तैनात थे। जयपुर के रहने वाले शेखावत दो बच्चों के पिता थे।