
हरेंद्र दुबे
गोरखपुर, 21 अगस्त 2025 :
यूपी के गोरखपुर स्थित जिला अस्पताल परिसर में प्राइवेट मेडिकल स्टोर के कर्मचारियों ने वहां भर्ती मरीज के तीमारदार को पीट डाला। पीड़ित ने डायल 112 पर सूचना देकर थाने में तहरीर दी है।
बताया गया कि सहजुपार जैतपुर (खजनी) निवासी सुशील कुमार भारती अपनी भांजी अंजली का इलाज जिला अस्पताल के न्यू आईपीडी भवन में करा रहे थे। अंजलि बुखार और प्लेटलेट्स की कमी के कारण भर्ती थी। डॉक्टरों ने उसे डिस्चार्ज कर दवाइयों का एक पर्चा पकड़ा दिया। सुशील ने एक मेडिकल स्टोर से करीब 500 रुपये की दवा खरीदी ही, बगल के बेड पर भर्ती दूसरे मरीज के तीमारदार से संबंधित दुकान के बारे में बताने लगा।
सुशील का आरोप है कि इस बात से नाराज एक अन्य मेडिकल स्टोर संचालक व उसके साथी वहां आ धमके। दूसरे मेडिकल स्टोर से दवा लेने के लिए उकसाने का आरोप लगाते हुए सुशील की पिटाई कर दी। पिटाई से उनके दाहिने हाथ की एक उंगली टूट गई। मारपीट की सूचना पर डॉयल 112 की पुलिस टीम पहुंची और तीमारदार व अन्य मरीजों को शांत कराते हुए कार्रवाई का आश्वासन दिया। इसके बाद पीड़ित सुशील ने कोतवाली थाने में तहरीर दी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।






