National

शेयर बाजार में बंपर तेजी, दो दिन में निवेशकों की जेब में आए 6 लाख करोड़ रुपए

मुंबई | 26 मई 2025
शेयर बाजार में बीते दो कारोबारी दिनों में जबरदस्त उछाल देखने को मिला है, जिससे देश के करीब 22 करोड़ निवेशक मालामाल हो गए हैं। इन दो दिनों की तेजी से बाजार की कुल संपत्ति में लगभग 6 लाख करोड़ रुपए का इजाफा हुआ है। सोमवार को बीएसई सेंसेक्स 455.38 अंकों की तेजी के साथ 82,176.45 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 148 अंकों की बढ़त के साथ 25,001.15 के स्तर पर बंद हुआ।

अगर दोनों कारोबारी दिन (शुक्रवार और सोमवार) की तेजी को जोड़ दें, तो सेंसेक्स में कुल 1,224 अंकों और निफ्टी में 391 अंकों की मजबूती दर्ज की गई। सोमवार को अकेले निवेशकों को लगभग 2.85 लाख करोड़ रुपए का लाभ हुआ, जबकि दो दिनों का कुल मुनाफा 5.83 लाख करोड़ रुपए तक जा पहुंचा।

इस बढ़त का एक प्रमुख कारण भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) द्वारा केंद्र सरकार को 2.70 लाख करोड़ रुपए का ट्रांसफर भी रहा, जिससे बाजार में सकारात्मकता बनी रही। हालांकि, निवेशकों ने सतर्कता बरतते हुए चरणबद्ध तरीके से पूंजी लगाई।

बीएसई के टॉप 30 शेयरों में महिंद्रा एंड महिंद्रा सबसे चमकदार रहा, जिसमें 2.17% की बढ़त हुई। इसके अलावा नेस्ले इंडिया, एचसीएल टेक, टाटा मोटर्स, और आईटीसी के शेयरों में भी अच्छी तेजी देखी गई। वहीं, दूसरी ओर जोमैटो की होल्डिंग कंपनी इटरनल और अल्ट्राटेक सीमेंट जैसे कुछ शेयरों में गिरावट दर्ज की गई।

बाजार विश्लेषकों का कहना है कि आगामी सप्ताह में भी यदि आर्थिक संकेतक सकारात्मक रहते हैं, तो यह तेजी बरकरार रह सकती है। फिलहाल, निवेशकों का भरोसा बाजार पर बना हुआ है और उम्मीद है कि सेंसेक्स और निफ्टी दोनों नए रिकॉर्ड बना सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button