
नई दिल्ली | 26 जुलाई 2025
भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को लेकर टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने बड़ा बयान दिया है। उनका मानना है कि बुमराह जल्द ही टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले सकते हैं। कैफ का कहना है कि मैनचेस्टर टेस्ट मैच में बुमराह पूरी तरह फिट नहीं दिखे और वो गेंदबाजी में अपनी रफ्तार खो चुके हैं।
मैनचेस्टर टेस्ट की पहली पारी में बुमराह केवल एक विकेट ही ले पाए और पूरे मैच के दौरान लय हासिल करने के लिए संघर्ष करते दिखे। इस प्रदर्शन को देखकर कैफ ने कहा कि अगर बुमराह को लगेगा कि वो देश के लिए 100 प्रतिशत नहीं दे पा रहे हैं, तो वो खुद ही खेलने से मना कर देंगे।
कैफ ने आगे कहा कि बुमराह में अभी भी देश के लिए खेलने का जुनून है लेकिन शरीर अब उनका साथ नहीं दे रहा। उन्होंने कहा कि “बुमराह एक स्वाभिमानी खिलाड़ी हैं। जब उन्हें लगेगा कि वो देश को मैच नहीं जिता सकते, तो वो खुद पीछे हट जाएंगे।”
मोहम्मद कैफ ने यह भी कहा कि मैनचेस्टर टेस्ट में बुमराह की रफ्तार बहुत कम थी और विकेटकीपर ने एक कैच के लिए जिस तरह से डाइव लगाई, वह इस ओर इशारा करता है कि बुमराह पूरी तरह फिट नहीं हैं।
कैफ ने चिंता जताई कि जैसे रोहित शर्मा, विराट कोहली और आर अश्विन अब टेस्ट टीम में कम दिखते हैं, उसी तरह फैंस को अब बुमराह के बिना भी टेस्ट क्रिकेट देखने की आदत डालनी पड़ेगी।
हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि उन्हें उम्मीद है कि उनकी “गट फीलिंग” गलत साबित हो और बुमराह दोबारा टेस्ट क्रिकेट में उसी लय में लौटें। लेकिन इस वक्त उनका शरीर थका और टूटा हुआ लग रहा है।
गौरतलब है कि बुमराह ने इस टेस्ट सीरीज में अब तक 13 विकेट लिए हैं, लेकिन मैनचेस्टर में उनका प्रदर्शन बेहद फीका रहा है।






