लखनऊ 3 जून, 2025:
यूपी सरकार की मंगलवार को हुई कैबिनेट बैठक कई मायनों में खास रही। हल्दीराम की नई यूनिट को हरी झंडी के साथ पांच अन्य कम्पनियों को वित्तीय प्रोत्साहन की मंजूरी हासिल हुई। वहीं पूर्व अग्निवीरों को भर्ती में आरक्षण आयु सीमा में छूट के साथ जिलों में अन्नपूर्णा भवन के निर्माण की अनुमति दी गई है।
यूपी में औद्योगिक निवेश को मिले पंख
यूपी सरकार की कैबिनेट बैठक में दस प्रस्ताव रखे गए थे। इनमें एक ओडीओपी से जुड़े प्रस्ताव को छोड़कर सभी को हरी झंडी मिल गई। बैठक यूपी में औद्योगिक निवेश को लेकर खास रही। इसमें गौतमबुद्धनगर में हल्दी राम की नई रेडी टू ईट फ्रोजेन यूनिट को लेटर ऑफ कंफर्ट जारी कर दिया गया। इसी प्रकार छह में पांच कम्पनियों को वित्तीय प्रोत्साहन की धनराशि मंजूर कर ली गई।
अग्निवीरों को आरक्षण समेत आयु सीमा में भी छूट
अग्निवीरों को पुलिस भर्ती में आरक्षण मिलेगा वहीं आयु सीमा में भी 3 वर्ष की छूट दी जाएगी। अन्य राज्यों में व CISF और BSF में भी अब तक 10 प्रतिशत आरक्षण ही दिया जा रहा था लेकिन यूपी में इस आरक्षण को 20 प्रतिशत रखा गया है।
अन्नपूर्णा भवन बनेंगे, गोदाम व राशन वितरण एक साथ होगा
प्रदेश में अन्नपूर्णा भवनों के निर्माण को मंजूरी दी गई। इसके तहत जो गली या संकरी सड़कों पर चल रही कोटे की दुकानों के लिए लिए ऐसी जगह भवन बनेगा, जहां आसानी से ट्रक जा सके। नए भवन में भंडारण और वितरण स्थल एक साथ होगा। इसके लिए 200 करोड़ का प्रावधान किया गया है। इन्हें मनरेगा से बनाया जाएगा।
धार्मिक स्थलों के लिए होम स्टे लागू होगा
उत्तर प्रदेश के धार्मिक स्थलों पर पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए होम स्टे नीति मंजूर की गई। डीएम और गृह विभाग के अफसर सहित अन्य विभागों के सदस्य धार्मिक स्थलों के आसपास होम स्टे की अनुमति देंगे। यहां एक कमरे से लेकर छह कमरे तक की व्यवस्था होगी। श्रद्धालुओं को एक साथ सात दिन तक रुकने की व्यवस्था मिलेगी।