
अशरफ अंसारी
इटावा,14 फरवरी 2025:
यूपी के इटावा जिले में शुक्रवार को प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री डॉ संजय निषाद संवैधानिक अधिकार रथ यात्रा लेकर पहुंचे। उन्होंने मीडिया से रूबरू होकर निषाद समाज के लिए सरकार की योजनाओं का बखान किया वहीं महाकुंभ पर सियासत को लेकर विपक्ष पर तीखे प्रहार किए।
सिंचाई विभाग के गेस्ट हाउस में मीडिया से कैबिनेट मंत्री डॉ संजय निषाद ने कहा कि हमारी यात्रा लोगों को जागरूक करने के लिए निकाली जा रही है। जो लोग वंचित है जो पिछड़े वर्ग से आते हैं। उनके अधिकारों के प्रति जागरूक किया जा सके। इस यात्रा का उद्देश्य शिक्षा और रोजगार से वंचित लोगों को उनका अधिकार दिलाना है। हमारी सरकार लगातार ऐसे लोगों के लिए काम कर रही है। बिना भेदभाव सभी को योजनाओं का लाभ मिल रहा है।
कहा-विपक्ष ने पिछड़े वर्ग के लोगों को धोखा दिया
डॉ संजय निषाद ने कहा कि समाजवादी पार्टी की तरफ से पीडीए यात्रा निकाली जा रही है। इस यात्रा का कोई भी मकसद नहीं है क्योंकि पिछड़ा और दलितों के लिए इन्होंने अभी तक कोई भी काम नहीं किया हैं। सपा, बसपा, कांग्रेस हमेशा उनके विरोध में खड़े रहे हैं। महाकुंभ में हुई भगदड़ को लेकर कहा कि ऐसे वक्त में सभी को साथ में खड़ा होना चाहिए ना की राजनीति करनी चाहिए। सरकार ने इस पूरे मामले पर जांच के आदेश दे दिए हैं। रिपोर्ट के आधार पर ही निर्णय लिया जाएगा।






